जीवन रूपी सागर में जब भक्त की नैया डगमगाने लगती है, तो माँ अपनी कृपा से उसे पार लगा देती हैं। “मेरी नैया पार लगेगी, माँ खड़ी है तू उस पार” भजन इसी विश्वास को दर्शाता है कि माँ अपने भक्तों का कभी साथ नहीं छोड़तीं। जब भक्त सच्चे मन से माँ को पुकारता है, तो वे उसकी नैया को भवसागर से पार लगाकर उसे सुख और शांति का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। यह भजन माँ की अटूट करुणा और भक्तों के प्रति उनके स्नेह को दर्शाता है।
Meri Naiya Par Lagegi Maa Khadi Hai Tu Uas Par
मेरी नैया पार लगेगी,
माँ खड़ी है तू उस पार,
ना कोई माझी साथ में,
ना हाथों पतवार।।
जीवन रूपी नाव भवानी,
चलती तेरे दम पे माँ,
रहे बरसता यूँ ही दादी,
प्यार तुम्हारा हमपे माँ,
माँ बनकर रहना यूँ ही,
माँ बनकर रहना यूँ ही,
नैया की खेवनहार,
ना कोई माझी साथ में,
ना हाथों पतवार।।
मुझे यकीं है बिन बोले ही,
दादी दौड़ी आएगी,
मझधारों में अटकी नैया,
आके पार लगाएगी,
ये अटल भरोसा मेरा,
ये अटल भरोसा मेरा,
मेरे जीवन का आधार,
ना कोई माझी साथ में,
ना हाथों पतवार।।
नैनो की पुतली में दादी,
हर पल तेरा बसेरा है,
‘हर्ष’ कहे तुमसे जीवन में,
हरदम नया सवेरा है,
दे स्पर्श तेरे हाथों का,
दे स्पर्श तेरे हाथों का,
कर ‘स्वाति’ का उद्धार,
Bhajan Diary Lyrics,
ना कोई माझी साथ में,
ना हाथों पतवार।।
मेरी नैया पार लगेगी,
माँ खड़ी है तू उस पार,
ना कोई माझी साथ में,
ना हाथों पतवार।।
Singer – Swati Agarwal
माँ के चरणों में समर्पण से जीवन की हर बाधा दूर हो जाती है और भक्त का हर सपना साकार होता है। माँ की कृपा से ही नैया किनारे तक पहुँचती है और भक्त को सच्चा मार्गदर्शन मिलता है। यदि यह भजन आपकी भक्ति को और गहरा कर दे, तो ध्यानु की तरह अम्बे मेरा नाम अमर कर दो जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी श्रद्धा को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा से सबका जीवन आनंदमय हो! जय माता दी! 🙏

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩