मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी भजन लिरिक्स

माँ दुर्गा की लाल चुनरी शक्ति, प्रेम और आशीर्वाद का प्रतीक है। जब माँ अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं, तो उनकी यह लाल चुनरी आस्था और भक्ति की पहचान बन जाती है। “मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी” भजन माँ की महिमा और उनके दिव्य स्वरूप का वर्णन करता है। यह भजन भक्तों को माँ की आराधना में लीन होने के लिए प्रेरित करता है, जिससे उनका हृदय भक्ति और श्रद्धा से भर उठता है।

Meri Maiya Ne odi Lal Chunri

मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
कमाल चुनरी, कमाल चुनरी।।

झिलमिल सितारों जड़ी,
माँ की चुनरिया,
लश्कारा मारे माँ के,
माथे की बिंदिया,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
कमाल चुनरी, कमाल चुनरी।।

लाल चोला माँ का लाल,
फुलों का हार है,
हाथों में चूड़ा लाल,
मेहँदी चटकार है,
लाल रत्नो की पहनी,
है मैया मुंदरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
कमाल चुनरी, कमाल चुनरी।।

आये नवराते पावन,
शुभ घडी आई,
बच्चो की याद ‘कुंदन’,
माँ को सताई,
बांटने प्यार पर्वत से,
मैया उतरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
कमाल चुनरी, कमाल चुनरी।।

मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
कमाल चुनरी, कमाल चुनरी।।

Singer – Toshi Kaur

माँ की लाल चुनरी हमें यह याद दिलाती है कि उनकी कृपा हमेशा हमारे साथ है। जो भी सच्चे मन से माँ की आराधना करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। यदि यह भजन आपकी श्रद्धा को और गहरा कर दे, तो दुःख की बदली जब जब मुझ पे छा गई माता जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी भक्ति को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा हम सब पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

Share

Leave a comment