जब सारा संसार अपनी इच्छाओं में मग्न होता है, तब भक्त अपने मन की बात केवल माँ दुर्गा से कहता है। “मेरी भी अरज सुनले दुनिया की सुनने वाली” भजन उसी भक्त की पुकार है, जो माँ से अपने दुखों को हरने और कृपा बरसाने की विनती करता है। माँ दुर्गा करुणामयी हैं, जो भक्त सच्चे मन से उन्हें पुकारता है, उसकी अरज को वे अवश्य सुनती हैं और उसे अपने प्रेम और आशीर्वाद से नवाजती हैं।
Meri Bhi Araj Sunle Duniya Ki Sunne Wali
मेरी भी अरज सुनले,
दुनिया की सुनने वाली,
तेरे दर पे आ गई हूँ,
जाऊं ना हाथ खाली,
मेरी भी अरज सुनलें,
दुनिया की सुनने वाली।।
दौलत ना माल दे माँ,
कौहर ना लाल दे माँ,
चरणों का फुल मेरी,
झोली में डाल दे माँ,
मेरी भी लाज रखले,
मेरी भी लाज रखले,
दुनिया की रखने वाली,
मेरी भी अरज सुनलें,
दुनिया की सुनने वाली।।
हम तेरा नाम लेकर,
बढ़ते ही जा रहे है,
हमको मिटाने वाले,
खुद मुंह की खा रहे है,
हरदम है साथ मेरे,
हरदम है साथ मेरे,
मेरी मैया शेरोवाली,
मेरी भी अरज सुनलें,
दुनिया की सुनने वाली।।
दुनिया की ठोकरे अब,
खाना नहीं गवारा,
चोखट पे तेरी मेरा,
होता रहे गुजारा,
एक मैं ही क्या ये दुनिया,
एक मैं ही क्या ये दुनिया,
तेरे दर की है सवाली,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरी भी अरज सुनलें,
दुनिया की सुनने वाली।।
मेरी भी अरज सुनले,
दुनिया की सुनने वाली,
तेरे दर पे आ गई हूँ,
जाऊं ना हाथ खाली,
मेरी भी अरज सुनलें,
दुनिया की सुनने वाली।।
Singer – Shahnaaz Akhtar
माँ दुर्गा की कृपा सदा अपने भक्तों पर बनी रहती है, और जो भी सच्चे हृदय से माँ को पुकारता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। यदि यह भजन आपकी भक्ति को और गहरा कर दे, तो बिन पानी के नाव खे रही है माँ, नसीब से ज्यादा दे रही है जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी श्रद्धा को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। जय माता दी! 🙏

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩