मात जगदम्बे तेरे बिन कोई ना हमारा है लिरिक्स

माँ जगदंबा ही इस संपूर्ण सृष्टि की पालनहार हैं, और जब भक्त सच्चे मन से उन्हें पुकारता है, तो वे अवश्य उसकी रक्षा करती हैं। “मात जगदम्बे तेरे बिन कोई ना हमारा है” भजन इसी भक्तिभाव और समर्पण का सुंदर चित्रण करता है। यह गीत माँ के प्रति हमारे अटूट विश्वास को प्रकट करता है कि इस संसार में सच्चा सहारा केवल माँ ही हैं। जब सब साथ छोड़ देते हैं, तब माँ दुर्गा ही वह शक्ति होती हैं, जो हमें संभालती हैं और हर कठिनाई से उबारती हैं।

Mat Jagdambe Tere Bina Koi Na Hamara Hai

मात जगदम्बे तेरे बिन,
कोई ना हमारा है,
तू ही तो एक सहारा है,
मात जगदम्बे।।

थोड़ी सी मिल जाये कृपा हमे तेरी,
तो रंग जीवन के खिल जाए,
मुझको धरती पर ही जन्नत की सारी,
खुशियां मात मिल जाये,
मेरे मन मंदिर में तेरे नाम का उजारा है,
तू ही तो एक सहारा है,
मात जगदम्बें तेरे बिन,
कोई ना हमारा है,
मात जागदम्बे।।

कहते है बिन मांगे देती है तू सबकुछ,
तो कोई तुझसे क्या मांगे,
तेरे दर्शन की बस एक अभिलाषा,
और झूठा सब तेरे आगे,
नाम एक साँचा बाकी झूठा जग सारा है,
तू ही तो एक सहारा है।।
मात जगदम्बें तेरे बिन,
कोई ना हमारा है,
मात जागदम्बे।।

ये चंद सोने के सिक्के मेरी अम्बे,
झूठी सारी माया है,
जन्म लेकर के और मिट जाती,
भला ये कैसी क्या है,
राजेन्द्र ने जाना साँचा तेरा दीदारा है,
तू ही तो एक सहारा है,
मात जगदम्बें तेरे बिन,
कोई ना हमारा है,
मात जागदम्बे।।

Leave a comment