मैया मैं तेरी पतंग हवा विच उडदी जावांगी लिरिक्स

भक्ति में जब समर्पण की भावना जुड़ जाती है, तो भक्त खुद को पूरी तरह माँ के हवाले कर देता है। “मैया मैं तेरी पतंग, हवा विच उड़दी जावांगी” भजन माँ दुर्गा के प्रति इसी अटूट श्रद्धा और समर्पण को दर्शाता है। जैसे पतंग हवा के सहारे ऊँचाइयों को छूती है, वैसे ही माँ की कृपा से भक्त का जीवन भी आध्यात्मिक उन्नति की ओर बढ़ता है। यह भजन माँ से जुड़े रहने की प्रबल इच्छा और उनके आशीर्वाद की महिमा को सुंदर रूप में प्रस्तुत करता है।

Maiya Main Teri Patang Hawa Vich Udadi Javangi

मैया मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी,
मैया डोर हाथों छड्डी ना,
मैं कट्टी जावांगी,
मईया मैं तेरी पतंग,
दाती मैं तेरी पतंग।।

बड़ी मुश्किल दे नाल मिलया,
मैनु तेरा द्वारा ऐ,
मैनु तेरा द्वारा ऐ,
मैनु इको तेरा आसरा,
नाल तेरा सहारा ऐ,
नाल तेरा सहारा ऐ,
हूण तेरे ही भरोसे,
हूण तेरे ही भरोसे,
हवा विच उडदी जावांगी,
मैया डोर हाथों छड्डी ना,
मैं कट्टी जावांगी,
मईया मैं तेरी पतंग,
दाती मैं तेरी पतंग।।

इहना चरणा कमला नालो,
मैनु दूर हटावी ना,
मैनु दूर हटावी ना,
इस झूठे जग दे अंदर,
मेरा पेचा लायी ना,
मेरा पेचा लायी ना,
जे कट गई ता दाती,
जे कट गई ता दाती,
फिर मैं लुट्टी जावांगी,
मैया डोर हाथों छड्डी ना,
मैं कट्टी जावांगी,
मईया मैं तेरी पतंग,
दाती मैं तेरी पतंग।।

मैया मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी,
मैया डोर हाथों छड्डी ना,
मैं कट्टी जावांगी,
मईया मैं तेरी पतंग,
दाती मैं तेरी पतंग।।

Singer – Rahul Rana

जब भक्त खुद को माँ के चरणों में समर्पित कर देता है, तो माँ उसे हर मुश्किल से बचाती हैं और जीवन में सही दिशा दिखाती हैं। माँ की भक्ति ही सच्चा सहारा है, जो हमें सदा ऊँचाइयों तक पहुँचाती है। यदि यह भजन आपकी भक्ति को और गहरा कर दे, तो ठुमक ठुमक चली आये रही हो जगदम्बा हमारी जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपको माँ की कृपा का अनुभव करा सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा हम सभी पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

Leave a comment