मैया के दर पे नजारा मिलता है भजन लिरिक्स

माँ भवानी के दरबार में भक्तों की अटूट श्रद्धा और आस्था का अनुपम नजारा देखने को मिलता है। “मैया के दर पे नजारा मिलता है” भजन उसी भक्तिमय माहौल को दर्शाता है, जहाँ श्रद्धालु प्रेम और भक्ति से माँ के चरणों में समर्पित होते हैं। माँ का दरबार आस्था, शक्ति और करुणा का प्रतीक है, जहाँ भक्तों को सुकून और आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह भजन माँ भवानी की महिमा और उनके दिव्य दर्शन के सौभाग्य को प्रकट करता है।

Maiya Ke Dar Pe Najara Milta Hai

दोहा –
जहाँ तक ये मेरी,
निगाह जा रही है,
मेरी माँ की रहमत,
नज़र आ रही है,
ना लौटा है आज तक,
कोई दर से खाली,
मुरादों से झोली,
भरी जा रही है।

मैया के दर पे नजारा मिलता है,
ग़म के मारों को सहारा मिलता है,
मैया ने बदली है सबकी तक़दीरें,
सबकी कश्ती को किनारा मिलता है,
मैया के दर पे नज़ारा मिलता है।।

आज माँ के जागरण की रात है आई,
आज खुशियों की हमें सौगात है आई,
है बड़ी प्यारी बड़ी न्यारी बड़ी पावन,
माँ के दर्शन के लिए मैं भेंट हूँ लाई,
सारे भक्तों को सहारा मिलता है,
ग़म के मारों को सहारा मिलता है,
मैया के दर पे नज़ारा मिलता है।।

भरदे दामन में मेरे सुख सागर के मोती,
तू ही रचना में जगा मेरे ज्ञान की ज्योति,
तेरी कला की कलियों से महके जीवन मेरा,
अमृत की वर्षा सारे ही पापों को धोती,
माँ की चौखट से नज़ारा मिलता है,
ग़म के मारों को सहारा मिलता है,
मैया के दर पे नज़ारा मिलता है।।

बेसहारों को सहारा मिल ही जाएगा,
माँ की ममता का सहारा मिल ही जाएगा,
‘कमल किशोर’ जो श्रद्धा से दर पे जायेगा,
रहमत बरसेगी कवी का दिल भी गायेगा,
सबकी किस्मत का सितारा खिलता है,
Bhajan Diary Lyrics,
ग़म के मारों को सहारा मिलता है,
मैया के दर पे नज़ारा मिलता है।।

मैया के दर पे नज़ारा मिलता है,
ग़म के मारों को सहारा मिलता है,
मैया ने बदली है सबकी तक़दीरें,
सबकी कश्ती को किनारा मिलता है,
मैया के दर पे नज़ारा मिलता है।।

Singer / Writer – Kamal Kishore Kavi

माँ के दरबार में आकर हर भक्त को असीम शांति और कृपा का अनुभव होता है। जो भी माँ की भक्ति में लीन होकर उन्हें पुकारता है, माँ उसकी झोली खुशियों से भर देती हैं। यदि यह भजन आपकी श्रद्धा को और गहरा कर दे, तो जगदम्बे भवानी माँ, तुम कुलदेवी मेरी जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी भक्ति को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ भवानी की कृपा हम सब पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

Share

Leave a comment