जीवन के उतार-चढ़ाव में जब हर सहारा छूट जाता है, तब माँ दुर्गा की शरण ही एकमात्र संबल बनती है। “माँ मुझे तेरी जरूरत है” भजन उसी भक्त की भावनाओं को प्रकट करता है, जो माँ की ममता और कृपा का प्यासा है। यह भजन माँ के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है, जहाँ भक्त अपने हर दुःख-सुख में सिर्फ माँ का सहारा चाहता है।
Maa Mujhe Teri Jarurt Hai
माँ मुझे तेरी जरूरत है,
कब डालोगी मेरे घर फेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
मां मुझे तेरी जरूरत है।।
कोई ना सहारा,
बेसहारा अम्बे रानिये,
जाऊँगा ना खाली,
तेरे द्वार से,
तू है मेरी माता यह तो,
सारा जग जानता है,
बेटा कह दे,
तू भी कभी प्यार से,
मां मुझे तेरी जरूरत है,
मुझे दाती दुखों ने घेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
मां मुझे तेरी जरूरत है।।
तेरे बिना मैया,
एक पल भी ना गुजरे,
बोल कैसे,
जिंदगी गुजारूँ मैं,
हर पल याद,
सताए तेरी अम्बिके,
हर पल तुझको पुकारूँ मैं,
मां मुझे तेरी जरूरत है,
कब होगा सुखो का सवेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
मां मुझे तेरी जरूरत है।।
कोई भी सवाली तेरे,
दर पे जो आया,
कभी खाली ना,
लौटाया महरानिये,
रखो मेरी लाज,
कभी रहूँ ना मोहताज़,
तेरा युगों तक,
राज रहे रानिये,
मां मुझे तेरी जरूरत है,
मेरे दिल में करो बसेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
मां मुझे तेरी जरूरत है।।
झण्डेवाली मैया जो भी,
झुका तेरे चरणों में,
झण्डे झूले उसके,
आसमान में,
तेरा जो दीवाना जग,
उसका दीवाना मिले,
मान उसे,
सारे ही जहान में,
मां मुझे तेरी जरूरत है,
मैं ‘चंचल’ बाल हूँ तेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
मां मुझे तेरी जरूरत है।।
माँ मुझे तेरी जरूरत है,
कब डालोगी मेरे घर फेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
मां मुझे तेरी जरूरत है।।
Singer – Narendra Chanchal Ji
माँ दुर्गा अपने भक्तों की हर पुकार सुनती हैं और उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़तीं। जो सच्चे मन से माँ को पुकारता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। यदि यह भजन आपके हृदय में भक्ति की ज्योत जला दे, तो शारदे शारदे वर दे माँ जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी श्रद्धा को और गहरा कर सकते हैं। जय माता दी! 🙏

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩