ले ले मैया का नाम जपले मैया का नाम भजन लिरिक्स

माँ दुर्गा का नाम लेने मात्र से जीवन की हर बाधा दूर हो जाती है और मन में असीम शांति का अनुभव होता है। “ले ले मैया का नाम, जप ले मैया का नाम” भजन हमें माँ की भक्ति में लीन होने का संदेश देता है। यह गीत हमें सिखाता है कि जब भी जीवन में कोई कठिनाई आए, तो माँ का नाम ही हमारा सबसे बड़ा संबल बनता है। उनके नाम का जाप करने से मनोबल बढ़ता है, और माँ की कृपा से हर संकट समाप्त हो जाता है।

Le Le Maiya Ka Naam Japle Maiya Ka Naam

ना ये तेरा ना ये मेरा,
काहे करे अभिमान,
तेरा मेरा करते करते,
छुट जायेंगे प्राण,
ले ले मैया का नाम,
जपले मैया का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अंबे जगदंबे।।

खेलकुद में बित गया बचपन,
ढल रही तेरी जवानी,
वक्त है अब भी जाग रे बंदे,
मत कर तु मनमानी,
जपले मैय्या का नाम रे बंदे,
मत कर तु अभिमान,
ले ले मैय्या का नाम,
जपले मैय्या का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अंबे जगदंबे।।

करले अच्छे कर्म रे बंदे,
जो संग तेरे आये,
मोह माया मे काहे उलझे,
ये ना संग मे आये,
क्या जाने कब हो जाये,
इस जिवन की शाम,
ले ले मैय्या का नाम,
जपले मैय्या का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अंबे जगदंबे।।

माँ का नाम है सबसे प्यारा,
शाम सवेरे लेना,
माँ के नाम को जपके अपना,
जिवन सफल बनाना,
‘शर्मा’ के तो माँ ही बनाये,
सारे बिगडे काम,
भक्तो के भी माँ ही बनाये,
सारे बिगडे काम,
ले ले मैय्या का नाम,
जपले मैय्या का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अंबे जगदंबे।।

ना ये तेरा ना ये मेरा,
काहे करे अभिमान,
तेरा मेरा करते करते,
छुट जायेंगे प्राण,
ले ले मैया का नाम,
जपले मैया का नाम,
बोलो अंबे जगदंबे,
बोलो अंबे जगदंबे।।

गायक / प्रेषक – दिनेश जी शर्मा।

माँ का नाम लेने वाला भक्त कभी दुखी नहीं रहता, क्योंकि माँ दुर्गा अपने भक्तों की हर विपदा हर लेती हैं। उनकी भक्ति से मन और आत्मा को शांति मिलती है, और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। यदि यह भजन आपको भक्ति भाव से भर दे, तो मैया जी घर आए जैसे अन्य माता रानी के भजन भी आपकी श्रद्धा को और गहरा कर सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

Leave a comment