लगा दादी चरणों का ध्यान भजन लिरिक्स

जब भक्त माँ के चरणों में अपना मन लगा लेता है, तो उसे असीम शांति और कृपा का अनुभव होता है। “लगा दादी चरणों का ध्यान” भजन माँ के पावन चरणों की महिमा को दर्शाता है, जहाँ हर दुख का निवारण और हर समस्या का समाधान मिलता है। माँ के चरणों में सच्चे मन से ध्यान लगाने वाला भक्त कभी अधूरा नहीं रहता, क्योंकि माँ की ममता और आशीर्वाद उसके जीवन को सुख-समृद्धि से भर देते हैं।

Laga Dadi Chrno Ka Dhyan

लगा दादी चरणों का ध्यान,
लगा दादी चरणो का ध्यान,
अपने बच्चो को देती ये,
अपने बच्चो को देती ये,
मुंह माँगा वरदान,
लगा दादी चरणो का ध्यान,
लगा दादी चरणो का ध्यान।।

झुंझनु जाकर देखो,
शरण में आकर देखो,
हाथ ये सिर पर रख दे,
की सिर को झुकाकर देखो,
अगर संकट हो भारी,
तो ध्याकर माँ को देखो,
ये दौड़ी दौड़ी आती,
बुलाकर माँ को देखो,
अमृत की बरसात ये करती,
अमृत की बरसात ये करती,
ऐसी दया-निधान,
लगा दादी चरणो का ध्यान,
लगा दादी चरणो का ध्यान।।

ये धोरा की महारानी,
बना झुंझनु रजधानी,
की स्वर्ण सिंहासन बैठी,
करे सबकी निगरानी,
ये सच्चा न्याय चुकावे,
देख लो अर्जी देकर,
नजर में सेठाणी के,
सभी है एक बराबर,
ऐसी सेठाणी के आगे,
ऐसी सेठाणी के आगे,
झूठी सबकी शान,
लगा दादी चरणो का ध्यान,
लगा दादी चरणो का ध्यान।।

है जितने ज्ञानी ध्यानी,
करे माँ तेरा सुमिरण,
वो दादी दादी जपते,
चरण का करते वंदन,
बने गर सागर स्याही,
कलम वन हो उपवन,
तेरे श्री चरण की महिमा,
का ना हो पूरा वर्णन,
अज्ञानी ‘कैलाशी’ को दे,
अज्ञानी ‘कैलाशी’ को दे,
Bhajan Diary Lyrics,
लगा दादी चरणो का ध्यान,
लगा दादी चरणो का ध्यान।।

लगा दादी चरणों का ध्यान,
लगा दादी चरणो का ध्यान,
अपने बच्चो को देती ये,
अपने बच्चो को देती ये,
मुंह माँगा वरदान,
लगा दादी चरणो का ध्यान,
लगा दादी चरणो का ध्यान।।

Singer – Vikash Sugadh

माँ के चरणों में ध्यान लगाकर हर भक्त को अपार आनंद और आशीर्वाद प्राप्त होता है। माँ की भक्ति में ही जीवन की सच्ची शांति और मोक्ष का मार्ग है। यदि यह भजन आपकी भक्ति को और गहरा कर दे, तो शेरावाली के दरबार में होती है सुनवाई जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी श्रद्धा को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ दादी की कृपा सभी पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

Share

Leave a comment