मनुष्य जन्म अनमोल हीरे के समान है, लेकिन अज्ञानवश हम इसे व्यर्थ की बातों में गँवा देते हैं। खो दिया हीरा रे प्राणी तूने बैकार मे भजन हमें इस सत्य से परिचित कराता है कि जब तक सतगुरु की कृपा से आत्मज्ञान नहीं मिलेगा, तब तक जीवन की वास्तविक कीमत समझ नहीं आएगी। यह भजन हमें चेतावनी देता है कि हमें समय रहते भक्ति के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।
Kho Diya Hira Re Prani Tune Baikar Me
खो दिया हीरा रे,
प्राणी तूने बैकार मे,
खो दिया हीरा रे।।
था गुरू ने जगत मे,
देकर तुझको निशानी,
पर ओ मूरख बन्दे तू ने,
इसकी कदर न जानी,
निश्चय ही अब यमराजा की,
मार पड़ेगी खानी,
देखो यूँ ही बीत न जाए,
दो दिन की जिन्दगानी,
हाँ ये दो दिन की जिन्दगानी,
खो दिया हिरा रे,
प्राणी तूने बैकार मे,
खो दिया हीरा रे।।
शरण गुरू की आए तो,
सारे बँधन कट जाए,
कहना हे यह सँतो का फिर,
कोई नरक न जाए,
करले भजन ओ मनवा प्यारे,
भव सागर तर जाए,
ऐसा मौका जीवन मे फिर,
रोज रोज नही आए,
हाँ रोज रोज नही आए,
खो दिया हिरा रे,
प्राणी तूने बैकार मे,
खो दिया हीरा रे।।
नाम गुरू का नित तू ध्याना,
चरणो मे मनको लगाना,
गुरू कृपा से मिट जाएगा,
तेरा आना जाना,
जो सतगुरू की शरण मे आए,
जीवन सफल बनाए,
जो हर पल गुरू नाम को ध्यावे,
शरण गुरू की पाए,
हाँ शरण गुरू की पाए,
खो दिया हिरा रे,
प्राणी तूने बैकार मे,
खो दिया हीरा रे।।
खो दिया हीरा रे,
प्राणी तूने बैकार मे,
खो दिया हीरा रे।।
जो भी सतगुरु की शरण में आकर सच्चे मन से भजन-कीर्तन करता है, वही इस अनमोल जीवन को सफल बना पाता है। सतगुरु की कृपा से ही हमें वह खोया हुआ हीरा वापस मिल सकता है। आप “हरि नाम सुमरले बन्दे जीवन को सफल बना ले”, “माटी के पुतले रे तेरा अपना यहाँ नहीं कोय”, “सोऐ को सँत जगाऐ फिर नीँद न उसको आऐ”, और “भजले नाम गुरू का रे मनवा बीत रही है स्वाँसा” भजन भी पढ़ें और गुरु भक्ति का महत्व समझें।
मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩