भक्त की सच्ची पुकार माँ तक जरूर पहुँचती है, और जब माँ की कृपा बरसती है, तो सोया हुआ भाग्य भी जाग उठता है। “केसर मैया तू भूल ना जाना, मेरा सोया भाग जगाना” भजन माँ के उस अपार स्नेह और कृपा का वर्णन करता है, जो भक्तों के जीवन को सुख-समृद्धि से भर देती है। यह भजन हमें माँ से अटूट विश्वास बनाए रखने की प्रेरणा देता है, क्योंकि माँ कभी अपने भक्तों को भूलती नहीं, वे सदा उनके साथ होती हैं।
Kesar Maiya Tu Bhul Na Jana Mera Soya Bhag Jgana
केसर मैया तू भूल ना जाना,
मेरा सोया भाग जगाना,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।
दे दे तू मुझको,
एक नन्हा प्यारा लाल माँ,
तुझको पलना बंधाऊंगा,
तेरे मंदिर में आके,
दिन और रात माँ,
जगराता करवाऊंगा,
केसर मैया छोत भवानी,
दे दे मुझे सहारा,
मेरी नय्या को पार लगाना,
मेरा सोया भाग जगाना,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।
भक्तो की झोलियो में,
भर दे तू माँ खुशियां,
तुमसा जग में ना है कोई,
तेरे चरणों में मैया,
खोया रहता हूं,
जिंदगी में है ना कुछ कमी,
ए मेरी मैया केसर मैया,
पार लगादे नैया,
तेरी महिमा है जग से निराली,
ओ मैया शेरो वाली,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।
केसर मैया तू भूल ना जाना,
मेरा सोया भाग जगाना,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।
Writer & Singer – Banti Dhaker Patel
माँ की कृपा से ही हर भक्त का जीवन संवरता है और उसकी किस्मत के द्वार खुलते हैं। माँ के चरणों में सच्ची भक्ति ही सबसे बड़ा धन है, जो हर संकट को हर लेती है। यदि यह भजन आपकी श्रद्धा को और गहरा कर दे, तो दादी चरणों में तेरे पड़ी, मैया तुझको निहारूं खड़ी जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी आस्था को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ केसर की कृपा सब पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। जय सनातन धर्म