भक्ति का मार्ग वही है जहाँ श्रद्धा और प्रेम के साथ माँ को पुकारा जाता है। “जय माता दी गाये जा, मैया को मनाये जा” भजन माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान करता है और भक्तों को उनकी भक्ति में लीन रहने की प्रेरणा देता है। जब भक्त माँ के चरणों में अपने मन की बात कहता है और सच्चे हृदय से माँ को मनाने का प्रयास करता है, तब माँ भी अपनी कृपा बरसाने में देर नहीं करतीं। यह भजन माँ की आराधना और भक्ति का अद्भुत संगम है।
Jay Mata Di Gaye Ja Maiya Ko Manaye Ja
जय माता दी गाये जा,
मैया को मनाये जा,
माता से कर अरदास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गायें जा,
मैया को मनाये जा।।
तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई।
जिसने माता का है नाम लिया,
पल में माँ ने उसका काम किया,
कभी भी उसकी नैया ना डूबी,
जिसको मेरी माँ ने थाम लिया,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
मैया का बन जा दास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गायें जा,
मैया को मनाये जा।।
जब भी कोई संकट आ जाए,
जब भी तेरा मन ये घबराए,
रखना भरोसा माता रानी पर,
बाल ना बांका तेरा हो पाए,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
ना होना कभी निराश तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गायें जा,
मैया को मनाये जा।।
बड़ी ही ममतामई मेरी मैया,
रखती भक्तों पर अपनी छैया,
‘सौरभ मधुकर’ चरण पकड़ ले तू,
ये छोड़ेगी ना तेरी बैया,
माँ साथ है, तो क्या बात है,
मैया से कह दे आज तू,
Bhajan Diary Lyrics,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गायें जा,
मैया को मनाये जा।।
जय माता दी गाये जा,
मैया को मनाये जा,
माता से कर अरदास तू,
मैया पे रख विश्वास तू,
जय माता दी गायें जा,
मैया को मनाये जा।।
Singer & Lyricist – Saurabh Madhukar
माँ को मनाने का सबसे सुंदर तरीका है उन्हें सच्चे मन से पुकारना और उनकी भक्ति में लीन हो जाना। माँ की महिमा का गुणगान करने से जीवन में सकारात्मकता और शांति आती है। यदि यह भजन आपकी श्रद्धा को और गहरा कर दे, तो मैया तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी भक्ति को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा हम सब पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩