जय जगजननी माँ भवानी मैय्या शारदा हो माँ लिरिक्स

माँ भवानी और माँ शारदा ज्ञान, शक्ति और करुणा का अद्भुत संगम हैं। जब भक्त श्रद्धा से उन्हें पुकारता है, तो माँ अपनी कृपा से उसका जीवन मंगलमय बना देती हैं। “जय जगजननी माँ भवानी, मैय्या शारदा हो माँ” भजन माँ की महिमा का गुणगान करता है और हमें उनके चरणों में समर्पित होने की प्रेरणा देता है। यह भजन न केवल माँ भवानी की शक्ति का बखान करता है, बल्कि माँ शारदा के ज्ञान और आशीर्वाद को भी प्रकट करता है, जो भक्तों को सही मार्ग दिखाने का कार्य करती हैं।

Jay Jagjanani Maa Bhawani Maiya Sharda Ho Maa

जय जगजननी माँ,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ,
अंबे जगदंबे जगदंबिके,
जग की पालनहार,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ,
जय जगजननी मां,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ।।

नवदुर्गा माँ मंगलकारी,
सिंहसवारी सब पे भारी,
शक्तिशाली अपार,
भवानी मैय्या,
ऊंची पहाडी पे द्वार,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ,
जय जगजननी मां,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ।।

नवदुर्गे माँ नौरूप तेरे,
नौरंगी माँ नौरंग तेरे,
लिला अपरंपार,
ओ मैय्या तेरी,
महिमा अपरंपार,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ,
जय जगजननी मां,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ।।

अश्विन चैत्र महिना आवे,
नौरात्री के नौ दिन आवे,
मेला लगे तेरे द्वार,
भवानी मैय्या,
भगत करे जयकार,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ,
जय जगजननी मां,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ।।

भगतो की माँ सुनलो अरजीया,
दौडे दौडे आये मैय्या तेरी मढीयाँ,
धन के भरो भंडार,
भवानी मैय्या,
हरलो क्लेश विकार,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ,
जय जगजननी मां,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ।।

जय जगजननी माँ,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ,
अंबे जगदंबे जगदंबिके,
जग की पालनहार,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ,
जय जगजननी मां,
भवानी मैय्या शारदा हो माँ।।

गीत – प्रविन माखन।
स्वर – दिनेश शर्मा ( दाधिच )

माँ भवानी और माँ शारदा की भक्ति से हमें शक्ति, बुद्धि और शांति प्राप्त होती है। जब हम सच्चे मन से माँ की आराधना करते हैं, तो वे हमें हर संकट से उबारती हैं और हमारी मनोकामनाएँ पूर्ण करती हैं। यदि यह भजन आपके हृदय को भक्ति भाव से भर दे, तो ऐ पंडा बाबा झूला डार दे चम्पा चमेली की बगिया में जैसे अन्य माँ के भक्तिमय गीत भी आपकी श्रद्धा को और गहरा कर सकते हैं। माँ भवानी और माँ शारदा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे! जय माता दी! 🙏

Share

Leave a comment