“जबसे पिलाई गुरुवर ने कृष्णा के नाम की” इस भजन में गुरु की कृपा और उनके द्वारा दिए गए कृष्ण के नाम का महत्व बताया गया है। यह भजन हमें यह समझाता है कि गुरु ही वह मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें श्री कृष्ण के नाम से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं। गुरु की उपस्थिति और आशीर्वाद से, हम भगवान श्री कृष्ण के दिव्य नाम में रमण कर अपने जीवन को संजीवनी प्रदान करते हैं। इस भजन के माध्यम से, हम गुरु के प्रति श्रद्धा और कृष्ण के नाम के प्रति समर्पण की भावना को महसूस कर सकते हैं।
Jabse Pilayi Guruvar Ne Krishna Ke Naam Ki Bhajan Lyrics
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की,
आदत सी पड़ गई मुझे,
आदत सी पड़ गई मुझे,
मस्ती के जाम की,
जबसे पिलायी गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।।
पीते ही प्याला नाम का,
सुमिरण से जुड़ गया,
चिंता से छूटकर ये मन,
चिंतन में जुड़ गया,
अब फिक्र है किसे यहाँ,
अब फिक्र है किसे यहाँ,
दुनिया के काम की,
जबसे पिलायी गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।।
मुँह से बयान करूँ,
लिख के बताऊँ क्या,
बस इतना जान लीजिये,
सब कुछ बदल गया,
हर आदमी ने देखि है,
हर आदमी ने देखि है,
मूरत वो श्याम की,
जबसे पिलायी गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।।
प्रभु प्रेम ये बना रहे,
भक्ति बनी रहे,
ह्रदय में ‘शांत’ के सदा,
भक्ति बनी रहे,
गुरुदेव लाज रखियेगा,
गुरुदेव लाज रखियेगा,
मैं के गुलाम की,
जबसे पिलायी गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।।
जबसे पिलाई गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की,
आदत सी पड़ गई मुझे,
आदत सी पड़ गई मुझे,
मस्ती के जाम की,
जबसे पिलायी गुरुवर ने,
कृष्णा के नाम की।।
गुरु के आशीर्वाद से कृष्ण के नाम की मूरत हमारे दिल में स्थापित हो जाती है और हमारे जीवन में सुख, शांति, और आंतरिक संतोष का संचार होता है। “जबसे पिलाई गुरुवर ने कृष्णा के नाम की” जैसे भजन हमें गुरु के आशीर्वाद और श्री कृष्ण के नाम के महत्व को समझने में मदद करते हैं। यदि यह भजन आपको प्रिय लगा हो, तो “गुरु के बिना जीवन अधूरा”, “गुरु के आशीर्वाद से हर कठिनाई दूर हो”, “गुरु की महिमा अपरंपार”, और “गुरुवर के चरणों में मेरी नमाज़” भजनों को भी पढ़ें और गुरु के आशीर्वाद से कृष्ण के नाम का जाप करें।

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩