जब जीवन में सद्गुरु का सान्निध्य प्राप्त होता है, तो कोई भी चिंता हमारे मन में स्थान नहीं ले सकती। गुरु का आशीर्वाद और उनकी कृपा जीवन की हर बाधा को दूर कर देती है और हमें पूर्ण आत्मिक शांति का अनुभव कराती है। “हमारे हैं श्री गुरुदेव, हमें किस बात की चिंता” भजन इसी भाव को प्रकट करता है कि जब गुरु हमारे साथ हैं, तो हमें किसी भी भय या चिंता की आवश्यकता नहीं। आइए, इस भजन के माध्यम से गुरु पर अपने अटूट विश्वास को और दृढ़ करें।
Hamare Hai Shri Gurudev Hamhe Kis Baat ki Chinta Bhajan Lyrics
हमारे है श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,
चरण में रख दिया जब माथ,
हमें किस बात की चिंता।।
ना खाने की ना पिने की,
ना मरने की ना जीने की,
मेरे स्वामी को रहती है,
मेरी हर बात की चिंता,
हमारे हैं श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,
चरण में रख दिया जब माथ,
हमें किस बात की चिंता।।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता,
रहे हर स्वास में भगवन,
तेरे एक नाम की चिंता,
हमारे हैं श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,
चरण में रख दिया जब माथ,
हमें किस बात की चिंता।।
हुई इस दास पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना,
उन्ही के हाथों में जब हाथ,
हमें किस बात की चिंता,
हमारे हैं श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,
चरण में रख दिया जब माथ,
हमें किस बात की चिंता।।
हमारे है श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,
चरण में रख दिया जब माथ,
हमें किस बात की चिंता।।
गुरुदेव तुम्हारी जय होवे,
गुरुदेव तुम्हारी जय होवे।।
सच्चे गुरु की छत्रछाया में रहने वाला भक्त निःसंकोच और निश्चिंत होकर जीवन व्यतीत करता है। “हमारे हैं श्री गुरुदेव, हमें किस बात की चिंता” भजन हमें यह सिखाता है कि यदि हम गुरु पर संपूर्ण श्रद्धा रखते हैं, तो जीवन की हर कठिनाई सहज हो जाती है। ऐसे ही अन्य प्रेरणादायक भजनों जैसे “गुरु चरणों की महिमा अपार”, “गुरु बिना जीवन अधूरा”, “गुरु वाणी का प्रकाश”, और “गुरु कृपा से जीवन सफल” को पढ़ें और अपने मन को गुरु भक्ति से भर लें।

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। जय सनातन धर्म