हमारे है श्री गुरुदेव हमें किस बात की चिंता भजन लिरिक्स

जब जीवन में सद्गुरु का सान्निध्य प्राप्त होता है, तो कोई भी चिंता हमारे मन में स्थान नहीं ले सकती। गुरु का आशीर्वाद और उनकी कृपा जीवन की हर बाधा को दूर कर देती है और हमें पूर्ण आत्मिक शांति का अनुभव कराती है। “हमारे हैं श्री गुरुदेव, हमें किस बात की चिंता” भजन इसी भाव को प्रकट करता है कि जब गुरु हमारे साथ हैं, तो हमें किसी भी भय या चिंता की आवश्यकता नहीं। आइए, इस भजन के माध्यम से गुरु पर अपने अटूट विश्वास को और दृढ़ करें।

Hamare Hai Shri Gurudev Hamhe Kis Baat ki Chinta Bhajan Lyrics

हमारे है श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,
चरण में रख दिया जब माथ,
हमें किस बात की चिंता।।

ना खाने की ना पिने की,
ना मरने की ना जीने की,
मेरे स्वामी को रहती है,
मेरी हर बात की चिंता,
हमारे हैं श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,
चरण में रख दिया जब माथ,
हमें किस बात की चिंता।।

किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता,
रहे हर स्वास में भगवन,
तेरे एक नाम की चिंता,
हमारे हैं श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,
चरण में रख दिया जब माथ,
हमें किस बात की चिंता।।

हुई इस दास पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना,
उन्ही के हाथों में जब हाथ,
हमें किस बात की चिंता,
हमारे हैं श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,
चरण में रख दिया जब माथ,
हमें किस बात की चिंता।।

हमारे है श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,
चरण में रख दिया जब माथ,
हमें किस बात की चिंता।।

गुरुदेव तुम्हारी जय होवे,
गुरुदेव तुम्हारी जय होवे।।

सच्चे गुरु की छत्रछाया में रहने वाला भक्त निःसंकोच और निश्चिंत होकर जीवन व्यतीत करता है। “हमारे हैं श्री गुरुदेव, हमें किस बात की चिंता” भजन हमें यह सिखाता है कि यदि हम गुरु पर संपूर्ण श्रद्धा रखते हैं, तो जीवन की हर कठिनाई सहज हो जाती है। ऐसे ही अन्य प्रेरणादायक भजनों जैसे “गुरु चरणों की महिमा अपार”, “गुरु बिना जीवन अधूरा”, “गुरु वाणी का प्रकाश”, और “गुरु कृपा से जीवन सफल” को पढ़ें और अपने मन को गुरु भक्ति से भर लें।









Leave a comment