गुरुदेव के चरणों की शरण में आकर ही सच्ची शांति और आनंद प्राप्त होता है। “गुरुवर तुमसे इतना कहना चरणों में तुम्हरे रहना” भजन में भक्त अपने गुरु से यह विनती करता है कि जीवनभर उनकी कृपा दृष्टि बनी रहे और वह कभी भी गुरुचरणों से दूर न हो। यह भजन श्रद्धा और समर्पण की भावना को उजागर करता है, जिससे भक्त और गुरुदेव के बीच का आध्यात्मिक संबंध प्रगाढ़ होता है।
Guruvar Tumse Itna Kahna Charno Me Tumhe Rahna lyrics
गुरुवर तुमसे इतना कहना,
चरणों में, चरणों में,
चरणों में तुम्हरे रहना।।
है ये तमन्ना दिल की हमारी,
मिलती रहे यूँ सेवा तुम्हारी,
मिलती रहे यूँ सेवा तुम्हारी,
ऐसे ही गुजरे उम्र ये सारी,
ऐसे ही गुजरे उम्र ये सारी,
जन्मो जनम तेरा बनके रहना,
जन्मो जनम तेरा बनके रहना,
चरणों में, चरणों में,
चरणों में तुम्हरे रहना।।
चौखट की तेरे करते चाकरी,
निकले मेरी सांसे आखरी,
निकले मेरी सांसे आखरी,
रोज लगाऊं मैं ये हाजरी,
रोज लगाऊं मैं ये हाजरी,
भक्ति तुम्हारी है मेरा गहना,
भक्ति तुम्हारी है मेरा गहना,
चरणों में, चरणों में,
चरणों में तुम्हरे रहना।।
ये दुनिया तो एक तमाशा,
इस जीवन की तुम हो आशा,
इस जीवन की तुम हो आशा,
तुम जो मिले हुई दूर निराशा,
तुम जो मिले हुई दूर निराशा,
नस नस में भक्ति बनके बहना,
नस नस में भक्ति बनके बहना,
चरणों में, चरणों में,
चरणों में तुम्हरे रहना।।
जबसे मुझे अपनाया तुमने,
सच हुए ‘कुंदन’ सारे सपने,
सच हुए ‘कुंदन’ सारे सपने,
नाम तुम्हारा हम लगे जपने,
नाम तुम्हारा हम लगे जपने,
इतनी ख़ुशी मिली भूले दुःख सहना,
इतनी ख़ुशी मिली भूले दुःख सहना,
चरणों में, चरणों में,
चरणों में तुम्हरे रहना।।
गुरुवर तुमसे इतना कहना,
चरणों में, चरणों में,
चरणों में तुम्हरे रहना।।
गुरुदेव की भक्ति से बड़ा कोई आश्रय नहीं, और उनके चरणों में रहना ही सच्चा मोक्ष है। यदि यह भजन आपके हृदय को भक्ति से भर रहा है, तो “सुख सबना ते दाता बरसा दे एहो मैं दुआवाँ मंगियां”, “गुरुदेव की महिमा गाए चरणों में शिश नवाए”, “गुरुवर के चरणों में मेरा है प्रणाम” और “सतगुरु चरणा कोलो कदे दूर हटावी ना” जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और अपने गुरुदेव की कृपा का अनुभव करें।
मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩