गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे भजन लिरिक्स

गुरुदेव की भक्ति से ही जीवन में सच्ची शांति और आनंद की प्राप्ति होती है। जब हम गुरुदेव के चरणों में स्वयं को समर्पित कर देते हैं, तो हर संकट छोटा लगने लगता है और मन पूर्ण रूप से निश्चिंत हो जाता है। “गुरुदेव मेरे, गुरुदेव मेरे” भजन इसी गहरे भाव को प्रकट करता है, जहां भक्त अपने गुरुदेव को पुकारता है और उनके प्रेम व कृपा की महिमा गाता है। जब हम इस भजन को पढ़ते या करते हैं, तो हमें गुरुदेव की उपस्थिति का अनुभव होता है और भक्ति में मन रम जाता है।

Gurudev Mere Gurudev Mere Bhajan Lyrics

गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे,
जीवन सफर का,
तू हमसफर है,
तुझसे सुहानी,
अपनी डगर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

दिल तो प्यारा है पर तू,
दिल से प्यारा है,
तू ही अपना साथी है,
तू ही सहारा है,
मेरी दुनिया मेरी जन्नत,
मेरा सब कुछ तेरा दर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

तेरे दम से चेहरे पे,
रौनक आई है,
तू है तो ये ज़िन्दगी,
मुस्कुराई है,
हमने जो कुछ भी है पाया,
तेरी रहमत का असर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

हमने हाथ दिया अपना,
तेरे हाथ में है,
जीवन को जीने का मजा,
तेरे साथ में है,
हँसते कट जायेगा रस्ता,
यूँ ही तेरा साथ अगर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

रहमत कर अब तेरा ये,
संग नहीं छूटे,
दाता अपने प्यार की,
डोर नहीं टूटे,
बिन तेरे तो इस ‘जगत’ में,
सिर्फ ठोकर ही ठोकर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे,
जीवन सफर का,
तू हमसफर है,
तुझसे सुहानी,
अपनी डगर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

गुरुदेव की कृपा जीवन का सबसे बड़ा सहारा होती है, जो हर दुःख को हर लेती है और भक्ति के मार्ग को सरल बना देती है। यदि यह भजन आपको भक्ति और श्रद्धा से भर देता है, तो “गुरु की महिमा कोई ना जाने”, “जब सिर पे गुरु जी का हाथ फिर मन तोहे चिंता काहे की”, “गुरु मात पिता गुरु बंधू सखा” और “संतों का समागम भक्तों को तीर्थ से भी बढ़कर होता है” जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और गुरुदेव की महिमा का आनंद लें।









Share

Leave a comment