गुरुदेव की कृपा के बिना जीवन अधूरा है। उनकी शरण में आकर ही सच्ची शांति और मुक्ति प्राप्त होती है। गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना भजन एक भक्त का गहरा निवेदन है, जो अपने गुरुदेव से प्रेम, सहारा और मार्गदर्शन की याचना करता है। इस भजन के माध्यम से हम गुरुदेव के चरणों में समर्पण की भावना प्रकट करते हैं।
Gurudev Daya Karke Mujhko Apna Lena Bhajan lyrics
गुरुदेव दया करके,
मुझको अपना लेना,
मैं शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना।।
करुणानिधि नाम तेरा,
करुणा दिखलाओ तुम,
सोये हुए भागो को,
हे नाथ जगाओ तुम,
मेरी नाव भंवर डोले,
उसे पार लगा देना,
में शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर दे,
मुझको अपना लेना।।
तुम सुख के सागर हो,
निर्धन के सहारे हो,
इस मन में समाये हो,
मुझे प्राणो से प्यारे हो,
नित माला जपू तेरी,
नहीं दिल से भुला देना,
में शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर दे,
मुझको अपना लेना।।
पापी या कपटी हूँ,
जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
हे नाथ भुला ना मुझे,
तेरे चरणों का चेला हूँ,
तेरे दर का भिखारी हूँ,
मेरे दोष मिटा देना,
में शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर दे,
मुझको अपना लेना।।
गुरुदेव दया करके,
मुझको अपना लेना,
मैं शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना।।
गुरुदेव की दया जब बरसती है, तो भटकती आत्मा को भी राह मिल जाती है। उनका प्रेम और मार्गदर्शन हमें हर संकट से उबार सकता है। उनकी कृपा में डूबने के लिए “तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो”, “गुरुदेव तुम्हारे चरणों में बैकुंठ का वास लगे”, “जो गए गुरु द्वारे भव से पार हो गए”, और “गुरुदेव मेरे दाता मुझको ऐसा वर दो” भी अवश्य पढ़ें।
मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩