जब भक्त सच्चे मन से माँ शेरावाली के द्वार पर आता है, तो उसकी खाली झोली माँ की कृपा से भर जाती है। “आये आये आये तेरे द्वारे काली, खाली झोली भरदे मेरी शेरावाली” भजन माँ की करुणा, दया और भक्तों पर उनकी कृपा वर्षा को दर्शाता है। माँ के दरबार में जो भी श्रद्धा से शीश झुकाता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। यह भजन भक्तों की पुकार और माँ की दयालुता को सुंदर रूप में प्रस्तुत करता है।
Aaye Aaye Aaye Tere Dware Kali Khali Jholi Bharde Meri Sherawali
आये आये आये तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली,
तेरे चरण पखारुं,
अम्बे अम्बे पुकारूँ,
तू दुर्गा तू खप्पर वाली।।
यहाँ कौन मेरा,
मैया तेरे सिवा,
तेरे दर पे है हमने,
अरज डाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।
मुझको शक्ति मिले,
मुझको मुक्ति मिले,
मेरी भक्ति से मां,
भर दो थाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।
मेरी झोली भरो,
अब न देरी करो,
तूने लखि की झोली,
है भर डाली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।
मेरा हो जो मरण,
पाँउ तेरे चरण,
‘राजेन्द्र’ की विनती,
सुनो काली,
आए आए आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली।।
आये आये आये तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भरदे,
मेरी शेरावाली,
तेरे चरण पखारुं,
अम्बे अम्बे पुकारूँ,
तू दुर्गा तू खप्पर वाली।।
गीतकार/गायक – राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
माँ शेरावाली अपने भक्तों की पुकार कभी अनसुनी नहीं करतीं। जो सच्चे मन से माँ के चरणों में समर्पित होता है, उसे कभी निराशा नहीं मिलती। यदि यह भजन आपकी श्रद्धा को और गहरा कर दे, तो माँ की लाल रे चुनरिया देखो लहर लहर लहराए जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी भक्ति को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ शेरावाली की कृपा हम सब पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏
मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩