भक्त की सबसे बड़ी साधना यही होती है कि माँ स्वयं उसके घर पधारें और अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। “आजा माँ आजा माँ एक बार मेरे घर आ जा माँ” भजन उसी भक्त की पुकार है, जो अपनी श्रद्धा से माँ को आमंत्रित कर रहा है। जब माँ दुर्गा अपने भक्त के द्वार पर आती हैं, तो उसके जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, और हर ओर सुख-समृद्धि का संचार होता है। यह भजन माँ से प्रेम और उनके आगमन की व्याकुलता को दर्शाने वाला भक्तिपूर्ण आह्वान है।
Aaja Maa Aaja Maa Ek Bar Mere Gar Aa Ja Maa
आजा माँ आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ,
मैंने मन मंदिर में मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
करके शेर सवारी,
आजा इक बारी महामाई,
आजा मां आजा मां एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
मेरे सुने आँगन में माँ,
खुशियाँ तू बरसा दे,
करुणामई ऐ जगदम्बे माँ,
सोया भाग जगा दे,
मैंने सारी दुनिया देखि,
मुझे ना कोई भाया,
शाम सवेरे मैंने मैया,
तेरा ही गुण गाया,
आजा मां आजा मां एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
दर्शन को ये नैना तरसे,
आके दर्श दिखाओ,
कब से देखे राह तुम्हारी,
इनकी प्यास बुझाओ,
थोड़ी सी किरपा कर दे,
बेटी तुझे पुकारे,
हाथ दया का सिर पे रख दे,
कर दे वारे न्यारे,
आजा मां आजा मां एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
ताने मारेगी ये दुनिया,
जो माँ तू ना आई,
मेरा कुछ ना जाएगा,
तेरी होगी माँ रुसवाई,
सदा रहेंगे अम्बे मैया,
बन के तेरे पुजारी,
‘धामा और शर्मा’ ने माँ,
चरणों में अर्ज गुजारी,
आजा मां आजा मां एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
आजा माँ आजा माँ एक बार,
मेरे घर आ जा माँ,
मैंने मन मंदिर में मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
करके शेर सवारी,
आजा इक बारी महामाई,
आजा मां आजा मां एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
Singer – Rajnish Sharma
माँ अपने भक्तों के सच्चे प्रेम से बंधकर स्वयं उनके घर आ जाती हैं और अपनी कृपा की वर्षा करती हैं। जो भी सच्चे मन से माँ को पुकारता है, माँ उसकी पुकार को व्यर्थ नहीं जाने देतीं। यदि यह भजन आपकी श्रद्धा को और गहरा कर दे, तो रण में आयी देखो काली, खून से भरने खप्पर खाली जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी भक्ति को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा सदा बनी रहे! जय माता दी! 🙏
मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩