आजा माँ आजा माँ एक बार मेरे घर आ जा माँ लिरिक्स

भक्त की सबसे बड़ी साधना यही होती है कि माँ स्वयं उसके घर पधारें और अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। “आजा माँ आजा माँ एक बार मेरे घर आ जा माँ” भजन उसी भक्त की पुकार है, जो अपनी श्रद्धा से माँ को आमंत्रित कर रहा है। जब माँ दुर्गा अपने भक्त के द्वार पर आती हैं, तो उसके जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, और हर ओर सुख-समृद्धि का संचार होता है। यह भजन माँ से प्रेम और उनके आगमन की व्याकुलता को दर्शाने वाला भक्तिपूर्ण आह्वान है।

Aaja Maa Aaja Maa Ek Bar Mere Gar Aa Ja Maa

आजा माँ आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ,
मैंने मन मंदिर में मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
करके शेर सवारी,
आजा इक बारी महामाई,
आजा मां आजा मां एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।

मेरे सुने आँगन में माँ,
खुशियाँ तू बरसा दे,
करुणामई ऐ जगदम्बे माँ,
सोया भाग जगा दे,
मैंने सारी दुनिया देखि,
मुझे ना कोई भाया,
शाम सवेरे मैंने मैया,
तेरा ही गुण गाया,
आजा मां आजा मां एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।

दर्शन को ये नैना तरसे,
आके दर्श दिखाओ,
कब से देखे राह तुम्हारी,
इनकी प्यास बुझाओ,
थोड़ी सी किरपा कर दे,
बेटी तुझे पुकारे,
हाथ दया का सिर पे रख दे,
कर दे वारे न्यारे,
आजा मां आजा मां एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।

ताने मारेगी ये दुनिया,
जो माँ तू ना आई,
मेरा कुछ ना जाएगा,
तेरी होगी माँ रुसवाई,
सदा रहेंगे अम्बे मैया,
बन के तेरे पुजारी,
‘धामा और शर्मा’ ने माँ,
चरणों में अर्ज गुजारी,
आजा मां आजा मां एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।

आजा माँ आजा माँ एक बार,
मेरे घर आ जा माँ,
मैंने मन मंदिर में मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
करके शेर सवारी,
आजा इक बारी महामाई,
आजा मां आजा मां एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।

Singer – Rajnish Sharma

माँ अपने भक्तों के सच्चे प्रेम से बंधकर स्वयं उनके घर आ जाती हैं और अपनी कृपा की वर्षा करती हैं। जो भी सच्चे मन से माँ को पुकारता है, माँ उसकी पुकार को व्यर्थ नहीं जाने देतीं। यदि यह भजन आपकी श्रद्धा को और गहरा कर दे, तो रण में आयी देखो काली, खून से भरने खप्पर खाली जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी भक्ति को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा सदा बनी रहे! जय माता दी! 🙏

Share

Leave a comment