तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना भजन लिरिक्स

भगवान गणेश जी की आराधना से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और मार्ग प्रशस्त होता है। तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना भजन में भक्त अपने आराध्य गणपति बप्पा की स्तुति करता है और उनकी महिमा का गुणगान करता है। यह भजन भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देता है और गणपति जी की कृपा पाने का एक सुंदर माध्यम है। इसे करें और गणेश जी की भक्ति में रम जाएं।

Tumhe Vandana Tumhe Vandana Bhajan Lyrics

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना,
हे बुद्धि के दाता,
सब वेदों के ज्ञाता,
तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना।।

एक दंत दयावंत,
चार भुजा धारी,
माथे पे सिंदूर सोहे,
मूसे की सवारी,
मैया तुम्हे बुलाए,
गोरा तुम्हे बुलाए,
कह कह के ललना,
तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना।।

पान चढ़े फूल चढ़े,
और चढ़े मेवा,
लड्डअन का भोग लगे,
संत करें सेवा,
भोले बाबा तुम्हें झुलावे,
शंकर बाबा तुम्हें झुलावे,
रेशम के पलना,
तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना।।

अंधन को आंख देत,
कोडिन को काया,
बांझन को पुत्र देत,
निर्धन को माया,
भक्तों की विनती को,
दीनों की विनती को,
अब गणपति जी सुनना,
तुम्हें वंदना है तुम्हें वंदना।।

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना,
हे बुद्धि के दाता,
सब वेदों के ज्ञाता,
तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना।।

भगवान गणेश जी की भक्ति से मन को शांति और जीवन में शुभता प्राप्त होती है। यदि इस भजन ने आपके हृदय को भक्तिभाव से भर दिया है, तो “मैं तेरे गुण गाऊं गजानन”, “गजानंद गौरी जी के लाला मेरी महफिल में आ जाना”, “रिद्धि और सिद्धि के बीच विराजे”, “गणपति के गुण गाते चलो” जैसे अन्य भजनों को भी करें और गणपति बप्पा की कृपा का अनुभव करें। 🚩🙏

Leave a comment