भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है, क्योंकि वे अपने भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं। तुम तो गौरी का पुत्र गणेश, तुम बिन घड़ी ना सरे भजन में बप्पा की महिमा और उनके बिना अधूरे जीवन का सुंदर वर्णन किया गया है। यह भजन हमें गणपति बप्पा की कृपा से जुड़ने और उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने का अवसर देता है। इसे करें और अपने मन को भक्तिभाव से भर लें।
Tum To Gauri Ka Purta Ganesh Tum Bin Ghadi Na Sare Lyrics
तुम तो गौरी का पुत्र गणेश,
तुम बिन घडी ना सरे,
हो,,तम बिन घडी ना सरे,
तम बिन घडी ना सरे,
तम तो गौरी का पुत्र गणेश,
तम बिन घडी ना सरे।1।
तम तो बेगा बेगा आवो गणेश,
तम बिन घडी ना सरे,
हो,,तम बिन घडी ना सरे,
तम बिन घडी ना सरे,
तम तो गौरी का पुत्र गणेश,
तम बिन घडी ना सरे।2।
तम तो सूंड सुंडाला गणेश,
लड्डुवन भोग लगे,
हो,,लड्डुवन भोग लगे,
तम बिन घडी ना सरे,
तम तो गौरी का पुत्र गणेश,
तम बिन घडी ना सरे।3।
थारा दांत मोटेरा गणेश,
सुहागन चुड़लो पेरे,
हो,,सुहागन चुड़लो पेरे,
तम बिन घडी ना सरे,
तम तो गौरी का पुत्र गणेश,
तम बिन घडी ना सरे।4।
तम रग पग चालो गणेश,
मोटा मोटा काज सरे,
हो,,मोटा मोटा काज सरे,
तम बिन घडी ना सरे,
तम तो गौरी का पुत्र गणेश,
तम बिन घडी ना सरे।5।
तम तो मूषक वाहन गणेश,
भक्तां रा कष्ट हरे,
हो,,भक्तां रा कष्ट हरे,
तम बिन घडी ना सरे,
तम तो गौरी का पुत्र गणेश,
तम बिन घडी ना सरे।6।
तुम तो गौरी का पुत्र गणेश,
तुम बिन घडी ना सरे,
हो,,तम बिन घडी ना सरे,
तम बिन घडी ना सरे,
तम तो गौरी का पुत्र गणेश,
तम बिन घडी ना सरे।7।
भगवान गणेश जी का स्मरण करने मात्र से मन प्रसन्न हो जाता है और सभी कार्य सिद्ध होते हैं। यदि यह भजन आपको भक्तिभाव से भर गया है, तो “गणपति के गुण गाते चलो”, “रिद्धि और सिद्धि के बीच विराजे”, “गजानंद गौरी जी के लाला मेरी महफिल में आ जाना”, “हे गणपति गजानन मेरे द्वार तुम पधारो” जैसे अन्य भजनों को भी करें और बप्पा की भक्ति में डूब जाएं। गणपति बप्पा मोरया! 🚩🙏
मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩