ठुमक ठुमक चले गौरी का लाला गणेशजी भजन लिरिक्स

भगवान गणेश जी की बाल लीला का वर्णन करने वाले भजन हमें उनकी निर्मल भक्ति और स्नेह से जोड़ते हैं। ठुमक ठुमक चले गौरी का लाला भजन में गणपति बप्पा की मोहक चाल और उनकी बाल लीलाओं का सुंदर चित्रण किया गया है। जब गौरी माँ का लाला अपनी बाल चेष्टाओं से भक्तों का मन मोह लेता है, तब समस्त संसार आनंद से भर उठता है। यह भजन आपको भाव-विभोर कर देगा और गणेश जी के प्रति भक्ति को और प्रगाढ़ कर देगा।

Thumak Thumak Chale Gauri Ka Lala

ठुमक ठुमक चले गौरी का लाला,
छोटा सा रूप देखो कैसा निराला,
छोटा सा रूप देखो कैसा निराला।1।

झूमती है गोरा मैया गोद में उठाये,
झूमती है गोरा मैया गोद में उठाये,
देख देख बाल गणेशा भोले मुस्काये,
खेलत है गणपति बप्पा,
खेलत है गणपति बप्पा,
होके मतवाला गोरा का लाला,
ठुमक ठुमक चले गौरा का लाला,
छोटा सा रूप देखो कैसा निराला,
छोटा सा रूप देखो कैसा निराला।2।

पग पेजनिया देखो रुनझुन बाजे,
पग पेजनिया देखो रुनझुन बाजे,
मस्तक पे प्यारा प्यारा मुकट विराजे,
आंगन में शिव परिवार के,
आंगन में शिव परिवार के,
हो गया उजाला गोरा का लाला,
ठुमक ठुमक चले गौरा का लाला,
छोटा सा रूप देखो कैसा निराला,
छोटा सा रूप देखो कैसा निराला।3।

अपने लला को मैया मोदक खिलाती,
अपने लला को मैया मोदक खिलाती,
कह के गणेशा गणेशा प्यार से बुलाती,
खोलेगा सबकी ये तो,
खोलेगा सबकी ये तो,
किस्मत का ताला गोरा का लाला,
ठुमक ठुमक चले गौरा का लाला,
छोटा सा रूप देखो कैसा निराला,
छोटा सा रूप देखो कैसा निराला।4।

ठुमक ठुमक चले गौरी का लाला,
छोटा सा रूप देखो कैसा निराला,
छोटा सा रूप देखो कैसा निराला।5।

गणपति बप्पा की बाल लीलाएं भक्तों को प्रेम और श्रद्धा से भर देती हैं। उनका नाम लेने से विघ्न दूर होते हैं और जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है। इस भजन के माध्यम से आपने उनके बाल रूप की मधुर छवि का आनंद लिया होगा, यदि आपको यह भजन अच्छा लगा हो, तो गजानंद स्वामी कर दो करम, गणपति मेरे अंगना पधारो, जय जय गणेश भगवान नहीं कोई भी आप समान और गजानंद दाता करू मैं प्रणाम आरती उतारू में सुबह और शाम जैसे भजनों को भी अवश्य पढ़ें और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Leave a comment