भगवान गणेश जी को सभी देवताओं में प्रथम पूज्य माना जाता है। वे माता गौरी के लाल, सभी विघ्नों को हरने वाले और भक्तों को सुख-समृद्धि देने वाले देवता हैं। तेरी जय हो गौरी लाल गणेश जी भजन में बप्पा की महिमा का गुणगान किया गया है, जिससे भक्तों का मन श्रद्धा और भक्ति से भर जाता है। आइए, इस भक्तिमय भजन को करें और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Teri Jay Ho Gauri Lal Ganesh Ji Bhajan Lyrics
दोहा –
विघ्न कटे संकट मिटे,
मंगल हो हर काज,
बाधाएं सब दूर करे,
हे गणपति महाराज।
पिता जिनके शिव महाकाल,
विघ्नो को देते टाल,
पूजे जग तुमको पहले,
रुतबा देवों में कमाल,
है नमन तुम्हे गणनायक,
तेरी जय हो गौरी लाल।।
एक दन्त गजमुख तेरा,
तुम चार भुजा के धारी हो,
मोदक प्रिय तुमको है,
मूसक की करते सवारी हो,
कोई लाया फल मेवा,
कोई लाया चढाने दुशाल,
पूजे जग तुमको पहले,
रुतबा देवों में कमाल,
है नमन तुम्हे गणनायक,
तेरी जय हो गौरी लाल।।
जो गणपति जी का ध्यान धरे,
प्रभु सब उनके संताप हरे,
घर आँगन महके खुशियों से,
रिद्धि सिद्धि घर में निवास करे,
तेरी सेवा में मन लगता,
तभी मुझसे है दूर बवाल,
पूजे जग तुमको पहले,
रुतबा देवों में कमाल,
है नमन तुम्हे गणनायक,
तेरी जय हो गौरी लाल।।
करते तेरा सब वंदन,
प्रभु आन बिराजो अभिनन्दन,
तुम मनवांछित फल देते,
भक्तों की झोली भर देते,
बस दया रहे तेरी,
कट जाए सब जंजाल,
पूजे जग तुमको पहले,
रुतबा देवों में कमाल,
है नमन तुम्हे गणनायक,
तेरी जय हो गौरी लाल।।
पिता जिनके शिव महाकाल,
विघ्नो को देते टाल,
पूजे जग तुमको पहले,
रुतबा देवों में कमाल,
है नमन तुम्हे गणनायक,
तेरी जय हो गौरी लाल,
तेरी जय हो गौरी लाल।।
गणपति बप्पा की महिमा अपरंपार है, उनकी कृपा से भक्तों के जीवन में सुख-शांति आती है। उनकी आराधना से न केवल संकट दूर होते हैं, बल्कि मन को भी शुद्धि और शक्ति मिलती है। इसी भक्तिरस में डूबने के लिए “अपने रंग रंग लो गजानन, दिल तुम्हारा हो गया”, “विनती सुनलो मेरे गणराज, आज भक्ति का फल दीजिए”, “गजानंद तुम्हें पहले मनाएं, कारज सारे बनाना जी”, “मोरी अरज सुनो गणराजा, हे देवों के महाराजा” जैसे अन्य भजनों को भी करें और बप्पा की कृपा प्राप्त करें। ????????

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile