शिव पार्वती के लल्ला को प्रणाम करें

भगवान गणेश जी को शिव-पार्वती का लाडला पुत्र माना जाता है, जो बुद्धि, विद्या और समृद्धि के दाता हैं। जब भी भक्त सच्चे हृदय से उनकी आराधना करता है, वे उसके जीवन के समस्त विघ्न हर लेते हैं। शिव पार्वती के लल्ला को प्रणाम करें भजन में इसी प्रेम और श्रद्धा का भाव झलकता है, जहां भक्त गणपति बप्पा को नमन करता है और उनसे कृपा की याचना करता है। आइए, इस भक्तिपूर्ण भजन को करें और गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Shiv Parvati Ke Lalla Ko Pranam Kare

श्लोक –
वक्रतुण्ड महाकाय,
सूर्य कोटी समप्रभा,
निर्विघ्नं कुरु मे देव,
सर्व-कार्येषु सर्वदा।

हर इक शुभ कारज से पहले,
ये काम करें,
शिव पार्वती के लल्ला को,
प्रणाम करें,
तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश।।

एकदंत दयावंत चार भुजाधारी,
मस्तक सिंदूर सोहे मूसे की सवारी,
तन मन धन सिद्धिविनायक जी के,
नाम करें,
शिवपार्वती के लल्ला को,
प्रणाम करें।।

दुखियों के दुखड़े ये पल में मिटाते है,
शुभ लाभ करते है भाग्य बनाते है,
निर्मल चित होकर सुमिरन,
सुबहो शाम करें,
शिवपार्वती के लल्ला को,
प्रणाम करें।।

शिव जी ने ब्रह्मा विष्णु ने मनाया है,
‘साहिल’ सभी ने मुँह माँगा वर पाया है,
इनके चरणों में हासिल,
चारों धाम करें,
शिवपार्वती के लल्ला को,
प्रणाम करें।।

हर इक शुभ कारज से पहले,
ये काम करें,
शिवपार्वती के लल्ला को,
प्रणाम करें,
तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश।।

भगवान गणेश जी को प्रणाम करने से हर शुभ कार्य में सफलता मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होता है। वे माता पार्वती और भगवान शिव के स्नेह के प्रतीक हैं और समस्त संसार के कष्टों को हरने वाले हैं। गणेश जी की भक्ति को और अधिक गहराई से अनुभव करने के लिए “गौरा के राज दुलारे शिव की आँखों के तारे”, “गणराज के चरणों में मेरा बार-बार वंदन”, “गजानन आओ पधारो म्हारे आंगणे” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और अपने मन को भक्तिरस से सराबोर करें। 🚩🙏

Leave a comment