सबसे पहले मनाऊँ गणराज गजानंद आ जइयो भजन लिरिक्स

भगवान गणेश, जो समस्त विघ्नों का नाश करने वाले और शुभ कार्यों के आरंभ में पूज्य हैं, उनकी आराधना हर भक्त के लिए मंगलकारी होती है। सबसे पहले मनाऊँ गणराज गजानंद आ जइयो इस भजन में गणपति बप्पा से प्रार्थना की गई है कि वे भक्तों के द्वार पर पधारें और अपनी कृपा बरसाएं। आइए इस मधुर भजन का आनंद लें और श्री गणेश का स्मरण करें।

Sabse Pahle Manau Ganraj Gajanand Aa Jaiye

सबसे पहले मनाऊँ गणराज,
गजानंद आ जइयो,
म्हारी विनती सुनो महाराज,
गजानंद आ जइयो।1।

आज ये कैसी शुभ घड़ी आई,
अंगना में मोरे बजत बधाई,
मेरी रख लो सभा में लाज,
गजानंद आ जइयो,
सबसे पहले मनाऊ गणराज,
गजानंद आ जइयो।2।

बड़ा प्रेम से थाने मनाऊं,
मोदक को थाने भोग लगाऊं,
रिद्धि सिद्धि ने लाजो साथ,
गजानंद आ जइयो,
सबसे पहले मनाऊ गणराज,
गजानंद आ जइयो।3।

बल बुद्धि के तुम हो दाता,
जो कोई तुम्हरी शरण में आता,
मैं भी आया शरण में आज,
गजानंद आ जइयो,
सबसे पहले मनाऊ गणराज,
गजानंद आ जइयो।4।

सबसे पहले मनाऊँ गणराज,
गजानंद आ जइयो,
म्हारी विनती सुनो महाराज,
गजानंद आ जइयो।5।

गणपति बप्पा की भक्ति करने से समस्त बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में शुभता आती है। अगर यह भजन आपके हृदय को भा गया हो, तो जय जय गणेश भगवान नहीं कोई भी आप समान, भर दो झोली मेरी गणराजा लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली, तेरे दर्शन को गणराजा तेरे दरबार आए हैं और गणपति मोरे देवा घर में पधारो भजनों को भी अवश्य पढ़ें और श्री गणेश जी की कृपा प्राप्त करें।

Share

Leave a comment