सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते है… गणेश जी भजन

भगवान गणेश जी को प्रथम पूज्य कहा जाता है। किसी भी शुभ कार्य से पहले उनकी आराधना की जाती है ताकि जीवन के सभी विघ्न दूर हों और सफलता प्राप्त हो। सारे जगत में सबसे प्रथम, तुम्हें मनाते हैं गणेश जी भजन भी इसी दिव्य सत्य को प्रकट करता है, जिसमें भक्त गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। आइए, इस भक्तिमय भजन को करें और श्री गणेश जी की कृपा का लाभ प्राप्त करें।

Saare Jagat Me Sabse Prathame Tumhe Manate Hai

बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा,
बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा,
तेरी जय जयकार लगाते है,
सारे जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते है।।

तेरे मूषक सवारी – गणपति बप्पा,
लगे अति प्यारी – गणपति बप्पा,
तेरी सूरत है न्यारी – गणपति बप्पा,
मैंने दिल में उतरी – गणपति बप्पा,
मन के मंदिर में तुझको बिठाते है,
सारें जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते है।।

तू विघ्न को हरता – गणपति बप्पा,
तू मंगल करता – गणपति बप्पा,
तू गजमुख दाता – गणपति बप्पा,
तू है भाग्य विधाता – गणपति बप्पा,
तुझे लड्डवन का भोग लगाते है,
सारें जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते है।।

तुम हो शिव के दुलारे – गणपति बप्पा,
गौरा मय्या के प्यारे – गणपति बप्पा,
गिरधारी ने जाना – गणपति बप्पा,
जिसने तुमको है माना – गणपति बप्पा,
तो दुख उसके मिट जाते है,
सारें जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते है।।

बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा,
बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा,
तेरी जय जयकार लगाते है,
सारे जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते है।।

गणपति बप्पा की आराधना से हर कार्य सिद्ध होता है और जीवन मंगलमय बन जाता है। जो भी भक्त सच्चे मन से उनकी स्तुति करता है, उसे गणेश जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। उनकी कृपा निरंतर बनी रहे, इसके लिए “बड़े प्रेम से सजायो दरबार, गजानन प्यारे आ जाओ”, “सुन लो विनती दयानिधान”, “जल्दी से आओ गणपति, भक्तों ने पुकारा है”, “गजानंद आओ, तुम्हें हम मनाए” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और अपनी आत्मा को भक्ति के रस में सराबोर करें। 🚩🙏

Share

Leave a comment