भगवान गणेश जी का आगमन भक्तों के जीवन में अपार सुख और समृद्धि लेकर आता है। जब बप्पा रमक-झमक के साथ पधारते हैं, तो भक्तों का मन आनंद से भर जाता है। रमक झमक कर आवो गजानन भजन में गणपति बप्पा के स्वागत का उल्लास झलकता है, जो हमें उनकी भक्ति में पूरी तरह समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है।
Ramak Jhamak Kar Aao Gajanan
रमक झमक कर आवो गजानन
श्लोक – सदा भवानी दाहिनी, सनमुख रहे गणेश,
पांच देव रक्षा करे, ब्रम्हा विष्णु महेश।1।
रमक झमक कर आवो गजानन,
रमक-झमक कर आवो गजानन।2।
आप भी आवो देवा रिद्धि रिद्धि लावो,
आप भी आवो देवा रिद्धि सिद्धि लावो,
सभा में रंग बरसावो गजानन,
रमक-झमक कर आवो गजानन।3।
सूंड सूंडालो बाबो दुंद दूंदालो,
सूंड सूंडालो बाबो दुंद दूंदालो,
मोदक भोग लगावो गजानन,
रमक-झमक कर आवो गजानन।4।
पारवती के देवा पुत्र कहावो,
पारवती के देवा पुत्र कहावो,
शिवजी के राज दुलारे गजानन,
रमक-झमक कर आवो गजानन।5।
शीश पे थारे मुकुट विराजे,
शीश पे थारे मुकुट विराजे,
गले पुष्पन की माला गजानन,
रमक-झमक कर आवो गजानन।6।
राम और लक्ष्मण थाने निशदिन ध्यावे,
चरणों में शीश नवावे गजानन,
रमक झमक कर आवो गजानन।7।
गणपति बप्पा की महिमा अपार है, और उनकी भक्ति से जीवन मंगलमय हो जाता है। रमक झमक कर आवो गजानन भजन हमें बप्पा को हर्षोल्लास के साथ आमंत्रित करने और उनकी कृपा का अनुभव करने का अवसर देता है। यदि आप गणेश जी के और भी भजनों की भक्ति में रमना चाहते हैं, तो गजानंद तुम्हारे चरणों में एक प्रेम पुजारी आया है, झूला झूले हो गजानंद झूलना ,ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे, जय गणेश जय महादेवा जैसे भजनों को भी पढ़ें और बप्पा की भक्ति में लीन हों।

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩