भगवान गणेश जी को श्रद्धा और प्रेम से स्मरण करने मात्र से ही भक्तों के जीवन में शुभता का संचार होता है। प्रीत में पूजे नाम तुम्हारा, गणपति जगत खिवैया भजन में भक्त की अटूट आस्था और समर्पण प्रकट होता है। यह भजन हमें सिखाता है कि जब हम सच्चे मन से बप्पा की आराधना करते हैं, तो वे हमारी हर बाधा को दूर कर हमें सफलता और सुख प्रदान करते हैं।
Prit Me Puje Name Tumhara Garpati Jagt Khivaiya
प्रीत मे पूजे नाम तुम्हारा,
गणपति जगत खिवैया,
शिव नँदन अब आज हमारी,
पार लगाना नैय्या,
जय गौरी के लाला॥1॥
खजराना मे आन बिराजे,
ये मेरे गणराज रे,
रिद्धि सिद्धि के दाता देखो,
ये मेरे महराज रे,
तुम हि दिन बंधु दुख हरता,
तुम ही सर्व जगत के कर्ता,
आन विराजौ बिछी हुई है,
आशाओं की छैया,
शिव नँदन अब आज हमारी,
पार लगाना नैय्या,
जय गौरी के लाला॥2॥
लेकर द्वार तुम्हारे आये,
ये फूलों की माला,
देखो हमको भूल ना जाना,
तु सबका रखवाला,
तुमहि दिन बंधु दुख हरता,
तुम ही सर्व जगत के कर्ता,
आन विराजौ बिछी हुई है,
आशाओं की छैया,
शिव नँदन अब आज हमारी,
पार लगाना नैय्या,
जय गौरी के लाला॥3॥
भक्ति का ज्ञान देदे हमको,
शक्ति की इक्छा देदे,
नस नस मे हो प्रेम भावना,
ऐसी इच्छा दे दे,
तुमहि दिन बंधु दुख हरता,
तुम ही सर्व जगत के कर्ता,
आन विराजौ बिछी हुई है,
आशाओं की छैया,
शिव नँदन अब आज हमारी,
पार लगाना नैय्या,
जय गौरी के लाला॥4॥
प्रीत मे पूजे नाम तुम्हारा,
गणपति जगत खिवैया,
शिव नँदन अब आज हमारी,
पार लगाना नैय्या,
जय गौरी के लाला॥5॥
गणपति बप्पा समस्त जगत के पालनहार हैं, और उनकी भक्ति से जीवन की नैया पार हो जाती है। प्रीत में पूजे नाम तुम्हारा, गणपति जगत खिवैया भजन हमें प्रेम और श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा की आराधना करने की प्रेरणा देता है। यदि आप गणेश जी के और भी भजनों की भक्ति में रमना चाहते हैं, तो तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश, तुम जो कृपा करो तो मिट जाए विपदा सारी, घर में पधारो गजानंद जी, मेरे घर में पधारो, म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ जैसे भजनों को भी पढ़ें और बप्पा की भक्ति का आनंद लें।

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩