प्रथम निमंत्रण आपको गजानंद सरकार भजन लिरिक्स

भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य कहा जाता है, क्योंकि हर शुभ कार्य की शुरुआत उनके आह्वान से होती है। प्रथम निमंत्रण आपको गजानंद सरकार भजन में भक्त अपनी भक्ति भावनाओं के साथ गणपति बप्पा को आमंत्रित करते हैं, ताकि जीवन के सभी विघ्न दूर हों और मंगलकारी वातावरण का संचार हो। आइए, इस सुंदर भजन के माध्यम से हम श्री गणेश जी की वंदना करें और उनकी कृपा प्राप्त करें।

Pratham Nimantran Aapko Gjanand Sarkar

प्रथम निमंत्रण आपको,
गजानंद सरकार,
मेरा कीर्तन सफल बना दो,
कर लो विनती स्वीकार,
प्रथम निमंत्रण आपको,
गजानंद सरकार।1।

सब देवों में सबसे पहले,
होती तेरी ही पूजा,
तीनों लोकों में नहीं देखा,
देव नहीं तुमसा दूजा,
बेगा बेगा आ जाओ,
ओ मूषक के असवार,
प्रथम निमंत्रण आपकों,
गजानंद सरकार।2।

निर्बल को बल देने वाले,
कोढ़िन को देते काया,
यम कुबेर दिगपालों ने भी,
भेद तुम्हारा ना पाया,
तेरी तीन लोक में महिमा,
गूंजे है जय जयकार,
प्रथम निमंत्रण आपकों,
गजानंद सरकार।3।

रिद्धि और सिद्धि के दाता,
आकर मान बढ़ा जाओ,
प्रेम भाव से करे प्रार्थना,
आकर भोग लगा जाओ,
क्या सोच रहे मनमौजी,
अब कैसा सोच विचार,
प्रथम निमंत्रण आपकों,
गजानंद सरकार।4।

प्रथम निमंत्रण आपकों,
गजानंद सरकार,
मेरा कीर्तन सफल बना दो,
कर लो विनती स्वीकार,
प्रथम निमंत्रण आपकों,
गजानंद सरकार।5।

भगवान गणेश जी की भक्ति से हर कार्य सिद्ध होता है और हर मनोकामना पूरी होती है। इस भावपूर्ण भजन के माध्यम से हमने श्री गजानंद सरकार को अपने हृदय में विराजमान किया है। यदि आपको यह भजन प्रिय लगा, तो रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति, विघ्न विनाशक नाम है गणराज तुम्हारा, गौरी सूत गणराज पधारो और जय जय गौरी लाल तेरी जय होवे जैसे अन्य भक्तिमय गणेश भजनों को भी पढ़ें और गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान करें। गणपति बप्पा मोरया!

Leave a comment