भगवान गणेश जी की स्तुति और भजन-कीर्तन से भक्तों के हृदय में भक्ति की लहर उमड़ पड़ती है। जब बप्पा की कृपा बरसती है, तो हर कीर्तन दिव्यता और आनंद से भर जाता है। म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ भजन में भक्त की यही प्रार्थना है कि गणपति बप्पा अपनी कृपा से इस कीर्तन को रसपूर्ण बना दें और भक्तों के जीवन में आध्यात्मिक आनंद का संचार करें।
Mhara Kirtan Me Ras Barsao Bhajan Lyrics
म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ।1।
श्लोक – सदा भवानी दाहिनी,
सनमुख रहे गणेश,
पांच देव रक्षा करे,
ब्रम्हा विष्णु महेश।2।
म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ।3।
ॐ गण गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपती बप्पा मोरया।
रणत भंवर से आओ जी गजानन,
रणत भंवर से आओ जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि ने संग प्रभु लाओ,
आओ जी गजानन आओ।4।
ॐ गण गणपतये नमो नमः,
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः,
अष्टविनायक नमो नमः,
गणपती बप्पा मोरया।
पार्वती के पुत्र गजानन,
पार्वती के पुत्र गजानन,
भोले शंकर के मन भाओ
आओ जी गजानन आओ।5।
ॐ गण गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपती बप्पा मोरया।
हर बुधवार देवा पूजा तुम्हारी,
हर बुधवार देवा पूजा तुम्हारी,
थारे मौदक भोग लगावा,
आओ जी गजानन आओ।6।
ॐ गण गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपती बप्पा मोरया।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
हर्ष हर्ष गुण गाओ गुण गाओ,
आओ जी गजानन आओ।7।
ॐ गण गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपती बप्पा मोरया।
म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ।8।
गणपति बप्पा की भक्ति में कीर्तन और भजन का विशेष महत्व है, जिससे मन को शांति और आत्मा को संतोष मिलता है। म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ भजन हमें भगवान गणेश जी की दिव्य उपस्थिति का अनुभव कराता है और हमें उनकी भक्ति में मग्न होने का अवसर देता है। यदि आप गणेश जी के और भी भजनों की भक्ति में रमना चाहते हैं, तो गजमुख धारी, जिसने तेरा सच्चे मन से जाप किया, मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे, देवा हो देवा गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन, रिद्धि सिद्धि के दाता, सुनो गणपति जैसे भजनों को भी पढ़ें और बप्पा की कृपा का अनुभव करें।
मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩