भगवान गणेश का आगमन किसी भी भक्त के जीवन में अनंत खुशियों और सौभाग्य का संदेश लेकर आता है। मेरे घर गणपति जी है आए भजन में भक्त अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हैं कि गणपति बप्पा स्वयं उनके घर पधारे हैं। यह भजन भक्तों की श्रद्धा और गणेश जी की कृपा का अद्भुत वर्णन करता है, जिससे मन भक्तिमय भाव से भर जाता है।
Mere Ghar Ganpati Ji Hai Aaye
मेरे घर गणपति जी है आए,
मेरे घर गणपति जी है आये,
मैं अपने दुःख को,
मैं अपने दुःख को हूँ बिसराये,
वो खुशियां अपने साथ है लाए,
मेरे घर गणपतिजी है आए।1।
मैं भोग लगाऊं उन्हें मोदक का,
मैं भोग लगाऊं उन्हें मोदक का,
मैं तिलक करूँ उनको चन्दन का,
मेरा मन हरपल यही गाए,
मेरा मन हरपल यही गाए,
मेरे घर गणपतिजी है आए।2।
दयालु है वो है कृपालु,
दयालु है वो है कृपालु,
उन्ही की महिमा गाए श्रद्धालु,
वो देखो मेरे घर है आए,
वो देखो मेरे घर है आए,
मेरे घर गणपतिजी है आए।3।
है ब्रम्हा जी भी उनको ध्याये,
है ब्रम्हा जी भी उनको ध्याये,
नारद मुनि उनकी महिमा गाए,
वो जग के स्वामी अंतर्यामी,
वो जग के स्वामी अंतर्यामी,
मेरे घर गणपतिजी है आए।4।
निर्बल बल निर्धन धन है पाते,
निर्बल बल निर्धन धन है पाते,
वो सर्वप्रथम है पूजे जाते,
बड़ी सब महिमा उनकी गाए,
बड़ी सब महिमा उनकी गाए,
मेरे घर गणपतिजी है आए।5।
करूँ किस मन से मैं विसर्जन,
करूँ किस मन से मैं विसर्जन,
हे गजमुख मेरे गौरी नंदन,
फिर से पर्व ये जल्दी आए,
फिर से पर्व ये जल्दी आए,
मेरे घर गणपतिजी है आए।6।
मेरे घर गणपति जी है आए,
मेरे घर गणपति जी है आये,
मैं अपने दुःख को,
मैं अपने दुःख को हूँ बिसराये,
वो खुशियां अपने साथ है लाए,
मेरे घर गणपति जी है आए।7।
गणपति बप्पा जब किसी के घर में पधारते हैं, तो उनके साथ सुख, शांति और समृद्धि भी आती है। मेरे घर गणपति जी है आए भजन का पाठ करके हम बप्पा की महिमा को अनुभव कर सकते हैं। यदि आपको यह भजन भक्तिमय लगा, तो गणपति आयो बापा रिद्धि सिद्धि लायो, दुखहर्ता बनके सुखकर्ता बनके चले आना, गौरी के नंदन की हम पूजा करते हैं और भक्तों के द्वार पधारो प्यारे गौरी के ललन जैसे अन्य गणेश भजनों का पाठ भी करें और गणपति जी की कृपा प्राप्त करें।
मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩