मेरे गणराज आये है भजन लिरिक्स

मेरे गणराज आये है भजन भक्तों के हृदय में उत्साह और श्रद्धा का संचार करता है। इस भजन में भगवान गणेश के आगमन की खुशी व्यक्त की गई है, जो भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और बाधाओं का नाश करने के लिए आते हैं। जब भी यह भजन गाया जाता है, भक्तों का मन भक्तिरस से भर जाता है और गणपति बप्पा की कृपा का अनुभव करता है।

Mere Ganaraj Aaye Hai

श्लोक –
वक्रतुण्ड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभ:,
निर्विघ्नं कुरु मे देव,
सर्वकार्येषु सर्वदा।

दोहा –
हर कार्य में सबसे प्रथम,
पूजा होती है आपकी,
हे सिद्धि के दाता सर्वदा,
जय हो आपकी।
आप घर आए मेरे,
हम पर कृपा हुई,
हम सब भक्तो की बप्पा,
दुनिया ही गुलशन हुई।
अपनी दया की दृष्टि से,
किरपा करो सब भक्तो पर,
सेवा करेंगे हम सभी,
आकर के तेरी चौखट पर।

सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आये है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
देव सरताज आए है,
सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आए है।1।

नयन गंगा बहाकर के,
पखारों इनके चरणों को,
मेरे गणराया के संग संग,
मेरे गणराया के संग संग,
ये मूषकराज आए है,
सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आए है।2।

कभी रीझे ना ये धन पे,
पुकारा हमने है मन से,
दुखो को दूर कर सबके,
दुखो को दूर कर सबके,
बचाने लाज आए है,
सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आए है।3।

उमड़ आई मेरी अँखियाँ,
देखकर अपने बप्पा को,
हमारी बिगड़ी किस्मत को,
हमारी बिगड़ी किस्मत को,
बनाने आज आए है,
सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आए है।4।

सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आये है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
देव सरताज आए है,
सजा दो घर को फूलों से,
मेरे गणराज आए है।5।

मेरे गणराज आये है भजन भगवान गणेश जी के आगमन की दिव्यता और उनकी कृपा का गुणगान करता है। जब भी भक्त गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं, तो उनके जीवन से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि का संचार होता है। गणेश जी का स्मरण करना मात्र ही जीवन को शुभता से भर देता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया तो आना जी गणराज आना आना आंगन हमारे, पहले गजानन तुमको नमन, गणपति करते चरणों में हम है नमन और जय हो तेरी गणराज गजानन जैसे और भी भक्तिमय भजनों को जरूर करें और गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करें। गणपति बप्पा मोरया!

Share

Leave a comment