मेरे गणपति बप्पा चतुर्थी पे भक्तों के घर आते है

गणेश चतुर्थी का पावन पर्व भक्तों के लिए अपार आनंद और भक्ति का अवसर होता है। इस दिन भगवान गणपति अपने भक्तों के घर पधारते हैं और उनके जीवन को सुख, समृद्धि और शांति से भर देते हैं। मेरे गणपति बप्पा चतुर्थी पे भक्तों के घर आते हैं भजन में इसी शुभ आगमन का सुंदर वर्णन किया गया है। आइए, इस भक्तिपूर्ण भजन को करें और गणेश जी की कृपा प्राप्त करें।

Mere Ganapati Bappa Chaturthi Pe Bhakto Ke Ghar Aate Hai

मेरे गणपति बप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है,
भक्तों के घर आते है,
सोए भाग्य जगाते है।।

ढोल नगाड़े के संग में,
भक्त है बप्पा को घर लाते,
ढोल नगाड़े के संग में,
भक्त है बप्पा को घर लाते,
मेरे बप्पा रिद्धि सिद्धि को भी,
संग में लेके आते है,
मेरे गणपतिबप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है।।

गणपतिबप्पा मोरया के,
जयकारे है भक्त लगाते,
गणपतिबप्पा मोरया के,
जयकारे है भक्त लगाते,
सारे भक्त मिलकर बप्पा की,
जय जयकार मनाते है,
मेरे गणपतिबप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है।।

जिसके भी घर बप्पा आते,
सारे कारज सिद्ध हो जाते,
जिसके भी घर बप्पा आते,
सारे कारज सिद्ध हो जाते,
हर पूजा में मेरे गणपति जी को,
सबसे प्रथम मनाते है,
मेरे गणपतिबप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है।।

मेरे गणपति बप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है,
भक्तों के घर आते है,
सोए भाग्य जगाते है।।

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणपति के आगमन से भक्तों का मन भक्तिरस से सराबोर हो जाता है। उनकी उपस्थिति से घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है। गणेश जी की भक्ति को और अधिक गहराई से अनुभव करने के लिए बाबा गणपति की फ़ौज करेगी मौज, गणेश जी के नाम से भक्तो का कल्याण होता है लिरिक्स, पहले गजानन तुमको नमन भजन लिरिक्स जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और अपने मन को भक्तिरस से सराबोर करें। 🚩🙏

Leave a comment