माता गौरा के लाल तुम्हे आना पड़ेगा लिरिक्स

भगवान गणेश जी भक्तों की पुकार कभी अनसुनी नहीं करते। वे सच्चे मन से की गई प्रार्थना को अवश्य स्वीकारते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। माता गौरा के लाल, तुम्हे आना पड़ेगा भजन में भक्त की भावनाओं को व्यक्त किया गया है कि बप्पा को उनकी भक्ति के स्नेह में आना ही होगा। इस भजन को करें और गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करें।

Mata Gauri Ke Lal Tumhe Ana Padega Lyrics

माता गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा,
देवा आ करके लाज को,
निभाना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।

सबसे पहले तुमको मनाऊ,
देवा आ करके आसन,
लगाना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।

मेरी नय्या भंवर में,
डूबी जा रही,
मेरी नय्या को पार,
लगाना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।

नारद शारद तुमको ध्यावे,
देवा लड़वन का भोग,
लगाना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।

सूरदास प्रभु तुम्हरे मिलन को,
भव सागर से नाव को,
तिराना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।

माता गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा,
देवा आ करके लाज को,
निभाना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।

भगवान गणेश जी की भक्ति से हर मुश्किल आसान हो जाती है और जीवन मंगलमय बनता है। उनकी कृपा से भक्तों के सभी कार्य सिद्ध होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। यदि यह भजन आपको भक्तिरस में डुबो रहा है, तो “गौरी के पुत्र गणेश जी, मेरे घर में पधारो”, “रिद्धि सिद्धि दातार, तुमसे गए देवता हार”, “गजानंद तुम्हें पहले मनाएं, कारज सारे बनाना जी”, “हे गणनायक, सब सुखदायक, करो विघ्न सब दूर” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करें। 🚩🙏

Share

Leave a comment