मनाओ जी गणेश भक्तो भजन लिरिक्स

गणपति बप्पा की भक्ति का आनंद ही कुछ और है! जब भी हम गणेश जी का स्मरण करते हैं, तो जीवन के सारे विघ्न स्वतः ही दूर हो जाते हैं। मनाओ जी गणेश भक्तो एक ऐसा भक्तिमय भजन है, जो भक्तों के मन में श्रद्धा और उल्लास भर देता है। जब भक्त प्रेमपूर्वक बप्पा का गुणगान करते हैं, तो उनका आशीर्वाद अवश्य ही प्राप्त होता है। आइए, इस सुंदर भजन के माध्यम से हम भी गणपति बप्पा की स्तुति करें और उनके चरणों में अपना समर्पण अर्पित करें।

Manao Ji Ganesh Bhakto Bhajan Lyrics

गौरा माता दी अख दा तारा,
शिव शंकर दा राजदुलारा,
मनाओ जी गणेश भक्तो,
मनाओ जी गणेश भक्तों।1।

मत्थे चन्दन तिलक सुहावे,
गल पुष्पा दी माला पावे,
चढ़े पान फूल संग मेवा,
करे संतन रल मिल सेवा,
मनाओ जी गणेश भक्तों,
मनाओ जी गणेश भक्तों।2।

सब तो पेहला होंदी पूजा,
गणपति वरगा देव ना दूजा,
काम बिगड़े ऐ सबदे बणोंदा,
झोली जग सारे आदे भरोंदा,
मनाओ जी गणेश भक्तों,
मनाओ जी गणेश भक्तों।3।

राजू वि हरिपुरिया बोले,
गावे सलीम ना कदे वि डोले,
आवो पुजले एक मन होके,
ऐ दी चरणी आन खलोके,
मनाओ जी गणेश भक्तों,
मनाओ जी गणेश भक्तों।4।

गौरा माता दी अख दा तारा,
शिव शंकर दा राजदुलारा,
मनाओ जी गणेश भक्तो,
मनाओ जी गणेश भक्तों।5।

गणपति बप्पा की महिमा अपरंपार है! उनके भजन और आराधना से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त होती है। “मनाओ जी गणेश भक्तो” की भांति कई और भजन भी गणेश जी की कृपा को अनुभव कराते हैं। अगर आप गणेश भक्ति से ओत-प्रोत और भजन सुनना चाहते हैं, तो “गजानन आओ पधारो म्हारे आंगणे”, “गणराज के चरणों में मेरा बार-बार वंदन”, “गौरी गणेश मनाऊं आज सुध लीजे हमारी” और “आओ पहले शुभ काम में हम आदि गणेश मनाएं” जैसे भजनों को भी अवश्य करें। गणपति बप्पा सब भक्तों के जीवन को मंगलमय बनाए! ????✨

Leave a comment