भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए भक्ति, प्रेम और श्रद्धा ही सबसे बड़ा उपाय है। मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश भजन में भक्त अपनी भक्ति और समर्पण से विघ्नहर्ता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह भजन हमें यह सिखाता है कि जब हम अपने मन, वचन और कर्म से गणपति बप्पा की स्तुति करते हैं, तो वे हमारे सभी कष्ट हर लेते हैं। आइए इस भक्तिमय भजन का आनंद लें और गजानन की कृपा प्राप्त करें।
Mai Manava Tera Ladla Ganesh
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
मैं मनावा, मैं मनावा,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।1।
किस लाड़ली ने तोहे,
जनम है दीन्हा,
किसने दियो उपदेश,
ओ लाला,
किसने दियो उपदेश,
मै मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।2।
मात गौरा ने लाला,
जनम है दीन्हा,
दियो उपदेश महेश,
मै मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।3।
चन्दन चौकी पे,
आन विराजो,
काटो सभी कलेश,
मै मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।4।
गणपति सिमरा,
नवनिधि पावे,
कट जाए सभी कलेश,
ओ लाला,
कट जाए सभी कलेश,
मै मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।5।
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
मैं मनावा, मैं मनावा,
मै मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।6।
भगवान गणेश जी की महिमा का बखान करना असंभव है, क्योंकि वे स्वयं भक्तों के हृदय में निवास करते हैं और हर कष्ट का निवारण करते हैं। यदि आपको यह भजन पसंद आया हो, तो गणपति तुम सब गण के राजा पूरण करो हमारे काज, विघ्न विनाशक नाम है गणराज तुम्हारा, रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति और जय जय गौरी लाल तेरी जय होवे जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी अवश्य पढ़ें और गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करें। गणपति बप्पा मोरया!

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩