लाल माँ गौरी के लाल शिव शंकर के घर में पधारो आज

भगवान गणेश, जो माता गौरी और भगवान शिव के प्रिय पुत्र हैं, समस्त भक्तों के कष्ट हरने वाले और सुख-समृद्धि देने वाले हैं। लाल माँ गौरी के लाल शिव शंकर के घर में पधारो आज भजन में गणपति बप्पा के आगमन की प्रार्थना की गई है, जिससे भक्तजन उनके आशीर्वाद से आनंद और शांति का अनुभव कर सकें। इस भक्तिमय गीत के माध्यम से हम सभी गणेश जी का प्रेमपूर्वक वंदन करते हैं।

Lal Maa Gauri Ke Lal Shiv Shankar Ke Ghar Me Padharo Aaj

लाल माँ गौरी के,
लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज,
दर्श प्रभु दे जाओ,
की मंगल कर जाओ,
सुन लो मेरी अरदास,
लाल माँ गौरी के,
लाल माँ गौरी के।1।

मेरे घर आज है मंगल कारज,
आना जरूर गणराज रे,
रिद्धि सिद्धि लाना,
गौरी माँ को लाना,
भूल ना जाना महाराज रे,
पहले मनाऊं मैं,
प्यार से बुलाऊँ मैं,
देवों के सरताज,।2।

लाल माँ गौरी के,
लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज,
दर्श अब दे जाओ,
की मंगल कर जाओ,
सुन लो मेरी अरदास,
लाल माँ गौरी के।3।

काम सफल ना होंगे देवा,
जबतक तुम ना पधारोगे,
विघ्न को सारे तुम ही हरोगे,
काज तुम्ही तो सवारोगे,
भक्तो की पुकार पर,
मुस की सवार पर,
आ जाओ गणराज,।4।

लाल माँ गौरी के,
लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज,
दर्श अब दे जाओ,
की मंगल कर जाओ,
सुन लो मेरी अरदास,
लाल माँ गौरीं के,
लाल माँ गौरी के।5।

पूजा करूँगा मैं,
सेवा करूँगा,
दूर्वा जल मैं चढ़ाऊँ,
लड्डुवन का मैने,
भोग बनाया,
हाथो से तुम्हे जीमाउ,
द्वार खड़ा हूँ मैं,
राह निहारूँ मैं,
देर करो ना महाराज,।6।

लाल माँ गौरी के,
लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज,
दर्श अब दे जाओ,
की मंगल कर जाओ,
सुन लो मेरी अरदास,
लाल माँ गौरीं के,
लाल माँ गौरी के।7।

ब्रम्हा भी पूजे,
विष्णु भी पूजे,
पूजे उमा महेश रे,
प्रथम पूज्य तुम,
वक्रतुण्ड हो,
एकदन्त हो गणेश रे,
सुखकर्ता तुम दुखहर्ता तुम,
देव बड़े हो महान,।8।

लाल माँ गौरी के,
लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज,
दर्श अब दे जाओ,
की मंगल कर जाओ,
सुन लो मेरी अरदास,
लाल माँ गौरीं के,
लाल माँ गौरी के।9।

गणेश जी का आगमन जीवन में शुभता और मंगलमयता लाता है। लाल माँ गौरी के लाल शिव शंकर के घर में पधारो आज भजन का पाठ करने से मन में भक्तिभाव जागृत होता है और बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो गौरी के नंदन की हम पूजा करते हैं, गणपति आयो बापा रिद्धि सिद्धि लायो, गजानंद स्वामी कर दो करम और गणपति करते चरणों में हम है नमन जैसे अन्य भजनों का भी पाठ करें और गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करें।

Leave a comment