जय जय गणराज मनाऊँ भजन लिरिक्स

भगवान गणेश, जो समस्त विघ्नों के हरता और शुभ कार्यों के अधिष्ठाता हैं, उनकी आराधना करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। जय जय गणराज मनाऊँ भजन में भक्त अपनी श्रद्धा प्रकट करता है। यह भजन न केवल भक्तों के मन को शांत करता है, बल्कि गणेशजी के प्रति प्रेम और भक्ति को और प्रगाढ़ बना देता है। इसे करें और अपने हृदय में गणपति बप्पा की दिव्यता का अनुभव करें।

Jay Jay Ganraj Manau Bhajan Lyrics

जय जय गणराज मनाऊँ,
चरणों में शीश नवाऊं,
जब तक सांसे हैं तन में,
तेरा ही ध्यान लगाऊं,
गजानन्द जी हमारे घर आओ,
बुलाते है चले आओ।।

बड़े भाग हमारे बाबा,
जो शुभ दिन ये आया है,
बैठे है तुम्हारे दर पर,
प्रभु तेरी ही माया है,
हमने प्रभु आस लगाई,
चंदन चौकी बिछवाई,
रूखे सूखे फल मेवा,
निज मन की ज्योत जलाई,
गजानन्द जी हमारे घर आओ,
बुलाते है चले आओ।।

देवो के महाराजा,
तुम जल्दी से आ जाना,
रिद्धि सिद्धि संग बाबा,
शिव गौरा को ले आना,
ब्रह्मा विष्णु को लाना,
संग रामसिया को लाना,
राधे कृष्णा गोकुल से,
हनुमान को भी बुलवाना,
गजानन्द जी हमारे घर आओ,
बुलाते है चले आओ।।

शुभ अवसर आंगन में,
सब विघ्न हरो हे देवा,
आकर मंगल कर दो,
हम करते तेरी सेवा,
जो भी आशा है मन में,
आकर पूरी अब कर दो,
खोया है ‘मुकेश’ भजन में,
उसकी पीड़ा सब हर दो,
गजानन्द जी हमारे घर आओ,
बुलाते है चले आओ।।

जय जय गणराज मनाऊँ,
चरणों में शीश नवाऊं,
जब तक सांसे हैं तन में,
तेरा ही ध्यान लगाऊं,
गजानन्द जी हमारे घर आओ,
बुलाते है चले आओ।।

गणपति बप्पा की कृपा से हर कार्य सफल होता है, हर संकट दूर होता है। जब हम सच्चे मन से उनका स्मरण करते हैं, तो वे हमारे जीवन में अपार सुख और समृद्धि भर देते हैं। यदि यह भजन आपके मन को भक्तिरस से सराबोर कर गया हो, तो “गणपति के गुण गाते चलो”, “रिद्धि सिद्धि दातार तुमसे गए देवता हार”, “गजानंद गौरी जी के लाला मेरी महफिल में आ जाना”, “गौरी के पुत्र गणेश जी मेरे घर में पधारो” जैसे अन्य भजनों को भी करें और गणपति बप्पा की असीम कृपा प्राप्त करें। गणपति बप्पा मोरया! ????????

Leave a comment