जय जय गणपति गौरी नंदन हम आए शरण तिहारी प्रभु लिरिक्स

भगवान गणेश जी, जिन्हें प्रथम पूज्य और विघ्नहर्ता कहा जाता है, उनकी शरण में जाने से हर भक्त के कष्ट दूर हो जाते हैं। जय जय गणपति गौरी नंदन हम आए शरण तिहारी प्रभु भजन भक्तों की श्रद्धा और समर्पण को दर्शाता है। इस भजन के माध्यम से हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारी सारी बाधाओं को दूर करें और अपने आशीर्वाद की वर्षा करें।

Jay Jay Ganpati Gauri Nandan Ham Aaye Sharan Tihari Prabhu

जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,
तुम रिद्धि सिद्धि के हो दाता,
हम भक्तन पर बलिहारी प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।1।

ब्रम्हा विष्णु शिव ध्यान धरे,
मिल देवता सब सम्मान करे,
हम करते है वंदन तेरा,
और आए शरण तिहारी प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।2।

हम आस लगाए बैठे है,
तेरा ध्यान लगाए बैठे है,
भक्तन को सच की राह दिखा,
और सबको पार लगाना प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।3।

शिव शंकर ने वरदान दिया,
तुम प्रथम ही पूजे जाओगे,
मैंने भी प्रथम तुम्हे पूजा है,
मुझे भव से पार लगाना प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।4।

तीनों लोको में तुम जैसा,
दूजा कोई देव ना दानी है,
जो कोई लाये मुरादें प्रभु,
पूरी सब तुम कर देना प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।5।

जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,
तुम रिद्धि सिद्धि के हो दाता,
हम भक्तन पर बलिहारी प्रभु,
जय जय गणपति गौंरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु।6।

गणपति बप्पा की महिमा का वर्णन करते हुए, यह भजन हमें उनकी शरण में जाने और उनकी कृपा प्राप्त करने का संदेश देता है। यदि यह भजन आपको भक्तिभाव से भर दे, तो गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा, गणपत को मनाते हैं पहले, गौरी तनय गणपति को दो फूल चढ़ाते हैं और पहले ध्यान श्री गणेश का मोदक भोग लगाओ जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और गणेश जी की भक्ति में लीन हो जाएं। गणपति बप्पा मोरया!

Leave a comment