जब भी भक्त प्रेम और श्रद्धा से भगवान गणेश जी को पुकारते हैं, वे अवश्य उनकी मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं। जल्दी से आओ गणपति, भक्तों ने पुकारा है भजन गणेश जी की शीघ्र आगमन की प्रार्थना है, जिसमें भक्त अपने प्रिय विघ्नहर्ता को प्रेमपूर्वक बुलाते हैं। यह भजन गणपति बप्पा की अपार कृपा का अनुभव कराता है। आइए, इस भक्तिमय भजन को करें और गणपति बप्पा को अपने हृदय में विराजमान करें।
Jaldi Se Aao Ganpati Bhakto Ne Pukara Hai
जल्दी से आओ गणपति,
भक्तो ने पुकारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओं गणपति,
भक्तो ने पुकारा है।1।
आँखों में आंसू है,
चहरे पे उदासी है,
देवा तेरे दर्शन को,
बरसो से प्यासी है,
पलके बिछाए बैठे,
पलके बिछाए बैठे,
जीवन तुमपे वारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओं गणपति,
भक्तो ने पुकारा है।2।
दुनिया की भीड़ में,
कितने अकेले है,
तू जो आए अंगना,
लगते रोज मेले है,
बप्पा तेरे चरणों में,
बप्पा तेरे चरणों में,
हर दर्द से किनारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओं गणपति,
भक्तो ने पुकारा है।3।
आकर सभा में देवा,
लाज बचा जाना,
डूबती नैया को,
तुम पार लगा जाना,
‘अर्चू’ के मिटाए संकट,
‘अर्चू’ के मिटाए संकट,
जीवन को संवारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओं गणपति,
भक्तो ने पुकारा है।4।
जल्दी से आओ गणपति,
भक्तो ने पुकारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओं गणपति,
भक्तो ने पुकारा है।5।
गणपति बप्पा की महिमा अपरंपार है। जब भी हम श्रद्धा से उन्हें स्मरण करते हैं, वे हमारे जीवन के हर संकट को हर लेते हैं और हमें सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं। उनकी कृपा निरंतर हम पर बनी रहे, इसके लिए “गणपति देवा हो देवा, गणपति देवा”, “गजानंद आओ, तुम्हें हम मनाए”, “आयो गजानन सिद्धिविनायक गणनायक गण देवा” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और अपने मन को भक्तिरस से सराबोर करें। 🚩🙏

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩