हे गौरी नंदन करने वंदन आए तेरे द्वार

भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है, जो अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं। हे गौरी नंदन करने वंदन आए तेरे द्वार भजन में भक्तों की भावनाएँ प्रकट होती हैं, जब वे प्रेम और श्रद्धा से गणेश जी के द्वार पर नतमस्तक होते हैं। इस भजन का पाठ करने से मन को शांति मिलती है और भक्त गणपति बप्पा की दिव्य उपस्थिति का अनुभव करता है। तो आइए, इस भक्तिमय भजन को करें और गणेश जी की कृपा प्राप्त करें।

Hey Gauri Nandan Karne Vandan Aaye Tere Dwar

हे गौरी नंदन करने वंदन,
आए तेरे द्वार,
हे गणपति,
दर्शन दो एक बार,
हे गणपति,
दर्शन दो एक बार।1।

प्रथम पूज्य हो हे गणनायक,
बल-बुद्धि के तुम हो दायक,
आस लगाए आया हूं द्वारे,
आस लगाए आया हूं द्वारे,
मेरा करो उद्धार,
हे गणपति,
दर्शन दो एक बार,
हे गणपति,
दर्शन दो एक बार।2।

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन-दुखी के भाग्य विधाता,
तेरी महिमा कौन ना जाने,
तेरी महिमा कौन ना जाने,
पूजे सकल संसार,
हे गणपति,
दर्शन दो एक बार,
हे गणपति,
दर्शन दो एक बार।3।

पूजा-पाठ मैं कुछ ना जानू,
तेरी महिमा कैसे बखानूं,
माफ करो मेरी भूल गजानन,
माफ करो मेरी भूल गजानन,
विनती करो स्वीकार,
हे गणपति,
दर्शन दो एक बार,
हे गणपति,
दर्शन दो एक बार।4।

हे गौरी नंदन करने वंदन,
आए तेरे द्वार,
हे गणपति,
दर्शन दो एक बार,
हे गणपति,
दर्शन दो एक बार।5।

गणेश जी की भक्ति करने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन की हर बाधा आसान लगने लगती है। जब भक्त प्रेमपूर्वक गणपति बप्पा का गुणगान करता है, तो वे उसे सफलता और सुख का वरदान देते हैं। गणेश जी की महिमा का अनुभव करने के लिए गौरी सुत प्यारे गणराजा कीर्तन की हर लो बाधा, बेगा आओ जी गजानन म्हारे द्वार, गजानंद आओ तुम्हें हम मनाए जैसे अन्य पावन भजनों को भी करें और अपने जीवन को भक्तिमय बनाएं। 🚩🙏

Share

Leave a comment