भगवान गणेश जी का नाम लेते ही मन प्रसन्नता से भर जाता है और हर शुभ कार्य में उनकी पूजा अनिवार्य मानी जाती है। हे गणपति, हे गणराज, आपका अभिनंदन भजन में बप्पा की महिमा और उनकी कृपा का गुणगान किया गया है। जब भी भक्त श्रद्धा से उनका स्मरण करते हैं, वे अपनी कृपा से सभी विघ्नों को दूर कर देते हैं। आइए, इस भक्तिमय भजन को करें और गणपति बप्पा की भक्ति में लीन हो जाएं।
Hey Ganpati Hey Ganaraj Apka Abhinandan
हे गणपति हे गणराज,
आपका अभिनन्दन,
मेरे घर में पधारे आज,
आपका अभिनन्दन,
हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन।1।
गजवदन विनायक देवा,
सुर नर मुनि करते सेवा,
सुर नर मुनि करते सेवा,
रखते भक्तो की लाज,
आपका अभिनन्दन,
हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन।2।
पहले पूजा करूँ तुम्हारी,
सह परिवार हूँ मैं आभारी,
सह परिवार हूँ मैं आभारी,
मेरे बिगड़े बनाना काज,
आपका अभिनन्दन,
हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन।3।
रिद्धि सिद्धि के दाता,
‘महावीर’ तेरे गुण गाता,
‘महावीर’ तेरे गुण गाता,
रज चरणों की दो महाराज,
Bhajan Diary Lyrics,
आपका अभिनन्दन,
हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन।4।
हे गणपति हे गणराज,
आपका अभिनन्दन,
मेरे घर में पधारे आज,
आपका अभिनन्दन,
हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन।5।
गणपति बप्पा की स्तुति करने से मन को शांति और जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। वे सभी दुखों को हरने वाले और भक्तों के संकटों को मिटाने वाले हैं। यदि आपको यह भजन भक्तिरस से भर गया हो, तो “तेरी जय हो गौरी लाल गणेश जी”, “अपने रंग रंग लो गजानन, दिल तुम्हारा हो गया”, “गजानंद तुम्हें पहले मनाएं, कारज सारे बनाना जी”, “मोरी अरज सुनो गणराजा, हे देवों के महाराजा” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और बप्पा की असीम कृपा प्राप्त करें। 🚩🙏

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩