हे गणपति गजानन मेरे द्वार तुम पधारो लिरिक्स

भगवान गणेश जी का आगमन किसी भी भक्त के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आता है। वे सभी विघ्नों को हरने वाले और मंगल कार्यों के शुभारंभ करने वाले देवता हैं। हे गणपति गजानन, मेरे द्वार तुम पधारो भजन में भक्त गणपति बप्पा से प्रार्थना करता है कि वे उनके द्वार पर पधारें और अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। इस भक्तिमय भजन को करें और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Hey Ganpati Gajanan Mere Dwar Tum Padharo Lyrics

हे गणपति गजानन,
मेरे द्वार तुम पधारो,
बिगड़ी मेरी बना के,
मेरा भाग्य तुम सवारों,
हे गणपति गजानंद,
मेरे द्वार तुम पधारो।1।

शुभ लाभ के हो दाता,
तुम भाग्य के विधाता,
मर्जी बिना तुम्हारे,
धन धान्य कुछ ना आता,
नैया फसी भवर में,
इसे पार तुम उतारो,
बिगड़ी मेरी बना के,
मेरा भाग्य तुम सवारों,
हे गणपति गजानंद,
मेरे द्वार तुम पधारो।2।

निर्बल को देते काया,
निर्धन पे करते छाया,
देवों में अग्रणी तुम,
जग तुझमे ही समाया,
दे ज्ञान का तू दर्पण,
मुझको भी तो उबारो,
बिगड़ी मेरी बना के,
मेरा भाग्य तुम सवारों,
हे गणपति गजानंद,
मेरे द्वार तुम पधारो।3।

जानू ना पाठ जप तप,
कैसे तुझे मनाऊं,
तेरी महिमा गा के भगवन,
तुझको तो मैं रिझाऊं,
रिद्धि सिद्धि संग विनायक,
मेरी प्रार्थना स्वीकारो,
बिगड़ी मेरी बना के,
मेरा भाग्य तुम सवारों,
हे गणपति गजानंद,
मेरे द्वार तुम पधारो।4।

हे गणपति गजानन,
मेरे द्वार तुम पधारो,
बिगड़ी मेरी बना के,
मेरा भाग्य तुम सवारों,
हे गणपति गजानंद,
मेरे द्वार तुम पधारो।5।

गणपति बप्पा की भक्ति से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, और मन को असीम शांति प्राप्त होती है। उनकी महिमा अपरंपार है, और उनकी आराधना से हर कार्य सिद्ध होता है। यदि यह भजन आपके मन को भक्तिरस से भर रहा है, तो “माता गौरा के लाल, तुम्हे आना पड़ेगा”, “गौरी के पुत्र गणेश जी, मेरे घर में पधारो”, “रिद्धि सिद्धि दातार, तुमसे गए देवता हार”, “गजानंद तुम्हें पहले मनाएं, कारज सारे बनाना जी” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करें। 🚩🙏

Leave a comment