हे गणपति दीनदयाल प्रभु हमें शरण लगा लो तो जाने

भगवान गणेश जी करुणा और दया के सागर हैं। जब भक्त सच्चे मन से उन्हें पुकारते हैं, तो वे सहर्ष अपनी शरण में लेकर उनके दुखों का नाश कर देते हैं। हे गणपति दीनदयाल प्रभु, हमें शरण लगा लो तो जाने भजन में भक्त की यही विनम्र प्रार्थना व्यक्त की गई है। इस भजन के माध्यम से हम गणपति बप्पा से कृपा की याचना करते हैं और अपने जीवन को मंगलमय बनाने की प्रार्थना करते हैं। आइए, इस भक्तिपूर्ण भजन को करें और गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करें।

Hey Ganpati Deendayal Prabhu Hame Sharan Laga Lo To Jane

हे गणपति दीनदयाल प्रभु,
हमें शरण लगा लो तो जाने,
तुम देव मेरे मैं दास तेरा,
मुझको अपना लो तो जाने।।

भक्तों ने तेरी पुकार करी,
आ नाव मेरी मझदार पड़ी,
मेरी इस भट्की नैया को,
उस पार लगा दो तो जाने,
हे गणपति दीनदयाल प्रभु।।

द्वारे पे सवाली जो आया,
मुंह मांगा वर उसने पाया,
मेरी भी बिगड़ी किस्मत को,
प्रभु आप बनादो तो जाने,
हे गणपति दीनदयाल प्रभु।।

तुम रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
दुखियों के भाग्य विधाता हो,
‘राजेंद्र’ को जो निज चरणों से,
प्रभु आप लगालो तो जाने,
हे गणपति दीनदयाल प्रभु।।

हे गणपति दीनदयाल प्रभु,
हमें शरण लगा लो तो जाने,
तुम देव मेरे में दास तेरा,
मुझको अपना लो तो जाने।।

गणपति बप्पा की भक्ति से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। जब हम उन्हें प्रेम और श्रद्धा से स्मरण करते हैं, तो वे हमें अपनी शरण में लेकर हर संकट को हर लेते हैं। गणेश जी की कृपा को और अधिक अनुभव करने के लिए “म्हारा अंगना पधारो गणपति”, “आयो गजानन सिद्धिविनायक गणनायक गण देवा”, “गजानंद आओ, तुम्हें हम मनाए” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और अपने मन को भक्तिरस से सराबोर करें। 🚩🙏

Leave a comment