भगवान गणेश, जो माता गौरी और भगवान शंकर के प्रिय सुपुत्र हैं, अपने भक्तों की हर विनती सुनते हैं और संकटों को हर लेते हैं। गौरी सूत शंकर लाल विनायक मेरी अरज सुनो भजन में भक्त अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है और बप्पा से अपनी प्रार्थना स्वीकार करने की विनती करता है। यह भजन श्रद्धालुओं के मन में भक्ति का संचार करता है और गणपति बप्पा की कृपा पाने का मार्ग प्रशस्त करता है।
Gauri Sut Shankar Lal Vinayak Meri Araj Suno
गौरी सूत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो,
बैठा भागवत महा पूराण,
विनायक मेरी अरज सुनो,
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो।1।
सब देवन मे आप बड़े हो,
तुमको प्रथम मनावे,
घर मे गणपति सदा बिराजे,
कारज शुभ करावे,
संग रिद्धि सिद्धि,
संग रिद्धि सिद्धि आओ आज,
विनायक मेरी अरज सुनो,
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो।2।
मेवा फल मोदक और लड्डू,
जिनको भोग लगवे,
सखी सहेली मिल करके
सब मंगल आरती गावे,
देव मिलकर,
देव मिलकर चवर दुलावे,
विनायक मेरी अरज सुनो,
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो।3।
ब्रह्मा विष्णु शंकर भी है,
जिनके गुण को गाते,
महिमा का वर्णन तो,
देवी देव मुनि ना पाते,
सब मिलकर,
सब मिलकर शीश झुकावे
विनायक मेरी अरज सुनो,
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो।4।
गौरी सूत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो,
बैठा भागवत महा पूराण,
विनायक मेरी अरज सुनो,
गौरी सूत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो।5।
श्री गणेश जी की कृपा से ही हर कार्य निर्विघ्न संपन्न होता है, और उनकी भक्ति जीवन में अपार सुख-समृद्धि लाती है। गौरी सूत शंकर लाल विनायक मेरी अरज सुनो भजन की तरह ही मेरे घर गणपति जी हैं आए, दुखहर्ता बनके सुखकर्ता बनके चले आना, गणपति आयो बापा रिद्धि सिद्धि लायो और गौरी के नंदन की हम पूजा करते हैं जैसे भजनों में भी उनकी महिमा का गुणगान किया गया है। भक्तगण इन भजनों को करें और अपने जीवन में गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩