गौरी के पुत्र गणेश जी मेरे घर में पधारो लिरिक्स

भगवान गणेश जी की उपासना से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। वे अपने भक्तों के जीवन से सभी विघ्न और बाधाओं को दूर कर उन्हें शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हैं। गौरी के पुत्र गणेश जी, मेरे घर में पधारो भजन में भक्त की प्रार्थना है कि बप्पा उनके घर आएं और अपना आशीर्वाद बरसाएं। इस भक्तिमय भजन को करें और गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करें।

Gauri Ke Putra Ganesh Ji Mere Ghar Me Padharo Lyrics

दोहा –
सदा भवानी दाहिनी,
सन्मुख रहे गणेश,
पाँच देव रक्षा करें,
ब्रह्मा विष्णु महेश।

गौरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो,
कीर्तन में पधारो,
काटो सकल कलेश जी,
मेरे घर में पधारो।1।

एकदन्त दयावन्त चारभुजा धारी,
माथे सिंदूर सोहे मूस की सवारी,
हे सर्व सिद्धि सर्वेश जी,
मेरे घर में पधारो,
गोरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो।2।

मोदक प्रिय मुद मंगल दाता,
विद्या वारिधि बुद्धि विधाता,
हे गणपति पुत्र उमेश जी,
मेरे घर में पधारो,
गोरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो।3।

शंकर सुवन भवानी के नंदन,
चरण कमल पे शत शत वंदन,
मेरे हृदय करो प्रवेश जी,
मेरे घर में पधारो,
गोरी के पुत्र गणेश जी,
मेरे घर में पधारो।4।

गौरी के पुत्र गणेंश जी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो,
कीर्तन में पधारो,
काटो सकल कलेश जी,
मेरे घर में पधारो।5।

भगवान गणेश जी की कृपा से जीवन मंगलमय बनता है और भक्तों के घर में खुशहाली आती है। उनकी भक्ति से सभी संकट दूर होते हैं और कार्य सफल होते हैं। यदि यह भजन आपको भक्तिरस में डुबो रहा है, तो “गजानंद तुम्हें पहले मनाएं, कारज सारे बनाना जी”, “रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा, तेरी महिमा भारी है”, “सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हे – गणेश वंदना”, “हे गणनायक, सब सुखदायक, करो विघ्न सब दूर” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करें। 🚩🙏

Share

Leave a comment