भगवान गणेश, जो माता गौरी और भगवान शिव के प्रिय पुत्र हैं, उनके स्वागत में भक्तगण सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं। यह भजन गौरी के लाला हो मेरे घर आ जाना उनके आगमन की मंगल कामना करता है। जब गणपति बप्पा किसी भक्त के घर पधारते हैं, तो वहां सुख-समृद्धि और आनंद की वर्षा होती है। आइए, पूरे भक्ति भाव से इस भजन का आनंद लें।
Gauri Ke Lala Ho Mere Ghar Aa Jana Bhajan Lyrics
गौरी के लाला हो,
मेरे घर आ जाना,
घर आँगन की ओ देवा,
शोभा बढ़ा जाना,
गौरी के लाला हों,
मेरे घर आ जाना।।
भादो मास आया है,
संग में खुशियाँ लाया है,
बड़े जतनो से है मैंने,
घर क़ो अपने सजाया है,
तूने वादा किया था मुझसे,
वादा निभा जाना,
गौरी के लाला हों,
मेरे घर आ जाना।।
चंदन चौकी सजाऊं,
उसपे तुझको बिठाऊं,
पान फूल चढ़ाके,
मोदक भोग लगाऊं,
बड़े प्रेम से बनाए हैं,
ये लडवन खा जाना,
गौरी के लाला हों,
मेरे घर आ जाना।।
रोज कीर्तन गजानन करूँ,
तेरी भक्ति में ध्यान धरूँ,
पुरी श्रद्धा से हे मेरे देवा,
निश दिन मैं तेरा पूजन करूँ,
अकेले ना आना प्रभु,
रिद्धि सिद्धि संग लाना,
गौरी के लाला हों,
मेरे घर आ जाना।।
जपे तेरा जो नाम प्रभु,
करते तुमको प्रणाम प्रभु,
उनके विघ्न और बाधा टलें,
बनते बिगड़े काम प्रभु,
आस मैंने लगाई है जो,
उसको पुगा जाना,
गौरी के लाला हों,
मेरे घर आ जाना।।
गौरी के लाला हो,
मेरे घर आ जाना,
घर आँगन की ओ देवा,
शोभा बढ़ा जाना,
गौरी के लाला हों,
मेरे घर आ जाना।।
गणपति बप्पा अपने भक्तों की हर पुकार सुनते हैं और उन पर अपनी असीम कृपा बरसाते हैं। इस भक्तिमय भजन “गौरी के लाला हो मेरे घर आ जाना” के माध्यम से हमने बप्पा से अपने घर पधारने की प्रार्थना की। अगर यह भजन आपके मन को भा गया, तो गणपति के अन्य मधुर भजनों को भी जरूर सुनें, जैसे – “गजानंद गौरी जी के लाला मेरी महफिल में आ जाना”, “पधारो म्हारे अंगना जी गणपति” और “जय जय गणपति गजानंद तेरी जय होवे”। गणपति बप्पा मोरया!
मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩