गौरा लल्ला को मनाओ तो जाने एक सुंदर भजन है जिसमें भगवान गणेश, जो माता गौरी के लाडले पुत्र हैं, की महिमा का बखान किया गया है। इस भजन के माध्यम से हम सब भगवान गणेश से आशीर्वाद की कामना करते हैं और उनके दिव्य चरणों में श्रद्धा भाव से नमन करते हैं। आइए, हम सब मिलकर इस भजन को गाकर अपनी श्रद्धा और प्रेम अर्पित करें, और जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का अनुभव करें।
Gaura Lalla Ko Manao To Jaane Bhajan Lyrics
गौरा लल्ला को मनाओ तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
बुद्धि के दाता हैं ये तो प्रभु,
देते हैं बुद्धि और ज्ञान,
इनको जो पूजे और इनको भजे,
मिलता है जग में उसे मान,
इसको मनाया तो क्या किया,
उसको मनाया तो क्या किया,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
हैं देवताओँ में सबसे बड़े,
सेवा में इनकी सभी हैं खड़े,
हैं देवताओँ में सबसे बड़े,
सेवा में इनकी सभी हैं खड़े,
सब इनको प्रथम पूजक माने,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
कुछ और इनको है भाता नहीं,
लड्डू और मोदक हैं भाते इन्हें,
माता मनाये तो माने नहीं,
खुश हों जो मोदक खिलाये इन्हें,
मेवा खिलाओ तो माने नहीं,
मिश्री खिलाओ तो माने नहीं,
भोग लड्डू का लगाओ तो माने,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
है विघ्नहर्ता विनायक भी ये,
कष्टों में होते सहायक भी ये,
पूजो अगर सच्चे मन से इन्हें,
हैं लाभ और शुभ के दायक भी ये,
हैं रिद्धि सिद्धि के दाता यही,
हैं धन और दौलत के दाता यही,
इनकी भक्ति को पाओ तो जाने,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
गौरा लल्ला को मनाओ तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
इस भजन के माध्यम से भगवान गणेश को मनाना और उनकी महिमा का बखान करना, हमारे जीवन को सुखमय और समृद्ध बनाता है। “गौरा लल्ला को मनाओ तो जाने” भजन में हम उनके दिव्य रूप का गुणगान करते हैं। इस भजन को गाते हुए हम यह समझते हैं कि भगवान गणेश का आशीर्वाद ही हमें हर मुसीबत से बचाता है। भगवान गणेश के अन्य भजनों जैसे “गणपति बप्पा मोरया”, “गणेश जी के नाम से भक्तों का कल्याण होता है” और “गजानन आओ पधारो म्हारे आंगणे” का भी जाप करें, ताकि भगवान गजानन का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ बना रहे। गणपति बप्पा मोरया!

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile