गजानन के गुण गाये जा तू सोये भाग्य जगाये जा एक प्रेरणादायक भजन है, जो भगवान गणेश की महिमा का बखान करता है। इस भजन में भगवान गणेश के गुणों का गान करते हुए यह संदेश दिया गया है कि जो भी व्यक्ति उनका ध्यान करता है, उसकी किस्मत बदल जाती है। आइए, इस भजन के साथ हम अपने मन को शांत करें और भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करें।
Gajanan Ke Gun Gaaye Ja Tu Soye Bhagya Jagaye Ja Lyrics
गजानन के गुण गाये जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा,
सुख दुःख सारे भूल उन्हीं का,
ध्यान लगाये जा,
गजानन के गुण गायें जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा।।
पिता है इनके महादेव,
और पार्वती जी माता है,
रिद्धि सिद्धि के प्राणप्रिय,
और कार्तिकेय जी भ्राता है,
इन्हें समझ तू भी अपना,
इनको अपनाये जा,
गजानन के गुण गायें जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा।।
ये शुभ गुण शुभ सदन,
और शुभधाम प्रभु कहलाते है,
चरण सहारा जिसे मिले,
उसके सब दुख मिट जाते है,
पूजा कर इनकी तू भी,
सब कष्ट मिटाये जा,
गजानन के गुण गायें जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा।।
गजानन के गुण गाये जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा,
सुख दुःख सारे भूल उन्हीं का,
ध्यान लगाये जा,
गजानन के गुण गायें जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा।।
इस भजन के माध्यम से भगवान गणेश की महिमा का गुणगान करते हुए हम उनके आशीर्वाद के पात्र बनते हैं। “गजानन के गुण गाये जा तू सोये भाग्य जगाये जा” भजन में यह स्पष्ट होता है कि भगवान गणेश के चरणों में ध्यान करने से जीवन में शुभता और सफलता आती है। इस भजन के साथ-साथ अन्य गणेश भजन जैसे “गणपति बप्पा मोरया”, “गणेश जी के नाम से भक्तों का कल्याण होता है” और “गजानन आओ पधारो म्हारे आंगणे” का भी जाप करें, ताकि गणेश जी का आशीर्वाद हर कदम पर हमारे साथ रहे। गणपति बप्पा मोरया!

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile